विज बोले, एसपी साहब! अगर एक्शन नहीं हुआ तो मैं कैथल पहुंच जाऊंगा
अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला में जनता दरबार लगाया। जिसमें प्रदेशभर से पहुंचने वाले लोगों ने अपनी शिकायतें रखी। इस दौरान कैथल से पहुंची महिला ने बताया कि वर्ष 2021 में विदेश भेजने के नाम पर उसके 25 लाख रुपए हड़प लिए। उन्होंने शिकायत भी सौंपी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसपर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी कैथल को कॉल करके कहा कि एसपी साहब! अगर रात तक एक्शन नहीं हुआ तो गाड़ी लेकर कैथल पहुंच जाऊंगा। गिरफ्तारी की पुष्टि होने के बाद ही मैं सोऊंगा।
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर रोई युवती
जींद के नरवाना से पहुंची ज्योति ने बताया कि उसके पिता ने 21 अगस्त को ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली थी। उसके पिता का साझेदारी में स्कूल था, लेकिन पिता के पार्टनर ने उनके 3.50 करोड़ रुपए हड़प लिए। पार्टनर की प्रताड़ना से तंग आकर ही उसके पिता ने सुसाइड किया था। उन्होंने पुलिस को सुसाइड नोट भी सौंपा था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गृह मंत्री अनिल विज में तुरंत जीआरपी एसपी संगीता कालिया को कॉल करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
गुरुग्राम की डॉक्टर ने रोया दुखड़ा
गुरुग्राम से पहुंची डॉ. तमन्ना ने बताया कि उसका पति नशेड़ी है। जो बार-बार उसे प्रताड़ित कर रहा है। यही नहीं उसका पति उसके जीजा के कअर आॅफिसर होने का दबाव बनाता है। इस पर गृहमंत्री ने संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि हरियाणा में अनिल विज बैठा है किसी से डरने की जरूरत नहीं है।
ये चीन से लड़ेंगे या देश के अंदर सिस्टम से..
हिसार से पहुंचे सैनिक ने बताया कि उसकी चाइना बॉर्डर पर ड्यूटी है। उसने एक प्रॉपर्टी डीलर से प्लाट खरीदा था, लेकिन उसने 25 लाख रुपए हड़प दिए। उन्होंने पुलिस को शिकायत सौंपी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर अनिल विज ने तुरंत हिसार एसपी को फोन लगाया और बोला कि एसपी साहब ये चीन से लड़ेंगे या देश के अंदर सिस्टम से। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
झज्जर एसपी को लगाई फटकार
झज्जर से पहुंची महिला ने बताया कि उसके साथ अप्रैल महीने में छेड़छाड़ हुई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद अनिल विज ने झज्जर एसपी को फोन लगाकर फटकार लगाई। साथ ही इस मामले लापरवाही बरतने वाले संबंधित जांच अधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।