पगड़ी पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर व गुरु दक्ष महाराज की प्रतिमा देकर किया सम्मानित
- नव निर्वाचित सदस्यों एक समान विकास कराने और नशे को रोकने का लिया संकल्प
सिरसा। (सच कहूँ न्यूज) जिला कुम्हार सभा द्वारा शनिवार को कुम्हार धर्मशाला में प्रजापति समाज जिला सिरसा के नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों व सरपंचों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु दक्ष महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके और धर्मशाला में स्थापित प्रतिमा पर मार्ल्यापण करके किया गया। सभा के प्रधान रामानंद निराणियां की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन एचएलआरडीसी अशोक वर्मा, माटी कला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह राही, गुरु दक्ष प्रजापति एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो. आरसी लिंबा, आदराम देवर्थ, सुमन वर्मा, संजय खली सहित अन्य वक्ताओं ने नव निर्वाचित सरपंचों व पंचायत समिति सदस्यों को बधाई दी और बिना किसी भेदभाव से गांव में समान रूप से विकास करने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें:– हिमाचल में सीमेंट फैक्ट्रियां बंद होने से मचा घमासान, नोटिस जारी
इसके अलावा गांव को नशा मुक्त बनाने व सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए भी प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में नव निर्वाचित सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों व जिन उम्मीदवारों ने जिला परिषद चुनाव में अपना भाग्य आजमाया, उन्हें पगड़ी पहनाकर, गुरु दक्ष महाराज की प्रतिमा देकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा सभी की नवगठित कार्यकारिणी से भी सभी को रूबरू कराया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन सभा के सचिव मदन वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में रानियां के वार्ड नंबर 15 से पंचायत समिति सदस्य रामदयाल छापोला, सिरसा के वार्ड 18 झोपड़ा से कृष्ण कुमार, डबवाली ब्लॉक के वार्ड नंबर 18 गोरीवाला से जगदीश माहर, सिरसा वार्ड नंबर 29 नरेल खेड़ा से किशोरी लाल उबा, सिरसा वार्ड नंबर 13 शाहपुर बेगू से मदन लाल नौखवाल, रानियां वार्ड नंबर 19 कुस्सर से सुनीता आईतान, वार्ड नंबर 13 खारियां से सुमन निमिवाल, वार्ड 12 मैहणा खेड़ा से सतपाल दादरवाल, डबवाली के वार्ड 11 मट्ट दादू से राजकुमार, नाथूसरी चौपटा वार्ड 26 से सुनीता रानी व बड़ागुढ़ा के वार्ड 19 से कुलदीप सिंह ख्योवाली को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा सरपंच में चक्कां के अमर सिंह छापोला, आसाखेड़ा से भादर सिंह, लकड़ावाली से भीम सिंह दादरवाल, देसू मलकाना से गुरजीत कौर कारगवाल, गिंदड़ा से जसवंत घोड़ेला, हरिपुरा से कर्मजीत सोखल, असीर से मलकीत सिंह, ढाणी शेरा वाली से नत्थूराम बरावड़, चकजालू से सरोज माहर, भून्ना से शारदा टाक, सादेवाला से शालू वर्मा मरमुंड़ा, नेजाडेला कलां से सोना देवी रानोलिया व सकताखेड़ा से बीरपाल कौर को सम्मानित किया गया।
– यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में डबवाली कुम्हार सभा के प्रधान बाबू लाल वर्मा, ऐलनाबाद कुम्हार सभा के प्रधान कृष्ण वर्मा, पूर्व प्रधान कुम्हार सभा दलीप वर्मा, रामेश्वर सारड़ीवाल, राम प्रताप घोडेला, लखमीचंद प्रजापति, गुरु दक्ष प्रजापति एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो. आरसी लिंबा, युवा शाखा अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल वर्मा, जिला युवा कुम्हार संगठन के प्रधान भीम सिंह करड़वाल, फतेहाबाद से सभा के प्रधान राजकुमार सारडीवाल, विजय वर्मा डबवाली, एमसी कौशल्या वर्मा, कैशियर रामकुमार पेंसिया सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य व समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे। मदन वर्मा, सचिव, जिला कुम्हार सभा, सिरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।