देश में कोरोना के 164 नए मामले

coronavirus-cases sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के एक सौ 64 नए मामले सामने आए हैं और इसी अवधि में 83 सक्रिय मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर तीन हजार 608 रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.99 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से दो सौ 46 लोगों के मुक्त होने से कुल संख्या बढ़कर 4,41,41,501 हो गयी है। देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है। इसी अवधि में कोरोना महामारी के संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,30,667 हो गयी है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।

पिछले 24 घंटे में तीन राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामले घटे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के एक सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 21 हो गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,523 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 26,519 है। केरल में 30 सक्रिय मामलों के घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,434 रह गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,54,540 हो गई है और मतृकों की संख्या 71,530 है।

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 22 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,371 रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,29,966 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 40,307 पर स्थिर है। महाराष्ट्र में पांच सक्रिय मामले घटकर 165 रह गये हैं। इस दौरान 36 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,87,731 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,410 हो गयी है।राजस्थान में कोरोना के पांच सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 78 हो गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 13,05,619 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 9,653 पर बरकरार है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के पांच मामले बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 51 हो गयी है और इसके साथ ही कोरोना से अब तक 20,96,964 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि यहां मृतकों की संख्या 21,531 तक पहुंच गयी है। तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 12 मामले घटने से, इनकी संख्या घटकर 45 रह गयी है। इस महामारी से स्वस्थ होने वालो की संख्या बढ़कर 8,37,071 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 4,111 पर बरकरार है। राहत की बात है कि केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीप, असम, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, लक्षद्वीप, झारखंड, लद्दाख, नागालैंड और त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। इसके अलावा चौदह राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोना का कोई नया सक्रिय मामला सामने नहीं आया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।