कोटा (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान की सीमा से लगे मध्य प्रदेश राज्य के गांव बड़ा भूमरिया में शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा कोटा के जिम्मेवारों ने प्रेमी रत्ती राम के सहयोग से नाम चर्चा का आयोजन किया। सेवादार राजेंद्र सिंह हाडा के अनुसार बड़ा भूमरिया गांव में नई नाम चर्चा शुरू करवाने के लिए कोटा से 45 मेम्बर अजय सिंह सोलंकी इन्सां, हरि ओम इन्सां एवं राजेंद्र सिंह हाडा इन्सां सहित सेवादार कृष्ण मुरारी इन्सां, जोरावर सिंह इन्सां, कालू राम इन्सां, राजेंद्र इन्सां, श्याम इन्सां, राम नारायण इन्सां एवं राम अवतार इन्सां, लक्ष्मी नारायण इन्सां पहुंचे।
यह भी पढ़ें:– गजब: कोविड महामारी में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ग्रीन एस फोर्स विंग के जवान सम्मानित
यहां पर सभी ने नशा नहीं करने पर सहमति जताई। इस गांव में नाम चर्चा करवाने के लिए बाबूलाल इन्सां को जिम्मेवार बनाया गया तथा श्रीलाल इन्सां को सहयोगी बनाया गया। यहां पर सभी की सहमति से नाम चर्चा के लिए शुक्रवार का दिन तय किया गया और समय शाम को 7 से 8 बजे तय किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।