शिकायत के आधार पर बादली थाना पुलिस ने दर्ज किया केस
बहादुरगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। इलाके में फोन पर रंगदारी मामले के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। अब एक और युवक से फोन पर 50 लाख की डिमांड की गई है। रकम न देने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई है। शिकायत के आधार पर बादली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है। मामला बादली थाने के अधीन लगते गांव दुल्हेड़ा का है। यहां के निवासी दीपक के पास धमकी भरी कॉल आई। दीपक ने कहा है कि गत 12 दिसंबर की सुबह उसके पास अलग-अलग तीन नंबरों से कॉल आई। कॉलर ने 50 लाख रुपये की डिमांड की। रुपये न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। धमकी भरी कॉल आने के बाद से वह दहशत में है।
यह भी पढ़ें:– लुधियाना में 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी
पुलिस को शिकायत देकर जान-माल की रक्षा की गुहार लगाई गई है। रंगदारी मांगने वाले कौन हैं, ये अभी स्पष्ट है। किसी ने मजाक किया है या फिर असल में रंगदारी मांगी गई है, ये भी जांच का विषय है। जिन नंबरों से कॉल आई, पुलिस उनका रिकार्ड जुटाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल शिकायत के आधार पर बादली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि इसी महीने के पहले सप्ताह में भी एमआईई के एक उद्योगपति से फोन पर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इसी तरह से कुछ दिनों पहले बादली थाना क्षेत्र के दो ट्रांसपोर्टरों से भी मंथली देने की डिमांड की गई थी। इनमें से एक वारदात पुलिस सुलझा चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।