हनुमानगढ़। (सच कहूँ न्यूज) कोविड-19 महामारी के दौरान उत्कृष्ट सहयोग एवं योगदान के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जंक्शन स्थित जिला परिषद कार्यालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह में प्रशासन की ओर से डेरा सच्चा सौदा के टिब्बी ब्लॉक के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग सेवादारों को सम्मानित किया गया। कोविड-19 महामारी के दौरान सेवादारों की ओर से टिब्बी ब्लॉक में किए गए सेवा कार्यां के लिए स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मान किया गया। यह सम्मान टिब्बी ब्लॉक भंगीदास जसवीर इन्सां, जगदेव सिंह इन्सां, सुभाष चन्द्र इन्सां, इन्द्रजीत इन्सां व रामप्रकाश इन्सां ने प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें:– कैमरे की आंखों से दिखाएं झारखण्ड और जीतें 57 लाख रुपए तक के पुरस्कार
यूनिसेफ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर, डॉ. नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ. मुकेश कुमार, आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह, एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार, आईसीडीएस के सीडीपीओ प्रवेश सोलंकी, डॉ. अनुरोध तिवारी, यूनिसेफ के शिव कुमार, अनिरुद्ध सिंह आदि ने सम्मानित करते हुए डेरा सच्चा सौदा सेवादारों की ओर से कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर किए गए सहयोग के लिए आभार जताया गया। गौरतलब है कि टिब्बी सहित हनुमानगढ़ जिले के अन्य ब्लॉक के डेरा सच्चा सौदा सेवादारों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए अस्पतालों में चिकित्सकों व स्टाफ को कोरोना से बचाने के लिए सुरक्षा किट उपलब्ध करवाई थी। इसके अलावा अपनी जान की परवाह किए बगैर महामारी के दौरान नागरिकों को मास्क-सैनेटाइजर का वितरण किया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।