देशभर के प्रख्यात नेत्र चिकित्सकों ने 10 हजार 597 नेत्र रोगियों की जांच कर दिया उचित परामर्श
- मरीज सेवादारों की सेवा भावना के हुए कायल, बोले, यहां एक नहीं हजारों है ‘श्रवण’
सरसा। (सच कहूँ न्यूज) शाह सतनाम सिंह जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित 31वां याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज नि:शुल्क नेत्र जांच व आॅपरेशन शिविर हर बार की तरह इस बार भी 323 और अंधेरी जिंदगियों में उजाला भर गया। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से 12 दिसंबर को शुरू हुए चार दिवसीय कैंप में 10 हजार 597 मरीजों की देशभर के नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने फ्री में जांच कर उन्हें सही परामर्श दिया। साथ ही उन्हें दवाईयां व चश्मे भी आश्रम की ओर से फ्री में दिए गए।
यह भी पढ़ें:– चेहरे के दाग को जड़ से करें खत्म, पढ़े, पूज्य गुरु जी के ये वचन
इसके अलावा 323 मरीजों का आॅपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनमें से 255 सफेद मोतिया व 68 काला मोतिया के मरीज शामिल है। शुक्रवार तक 269 मरीजों के आॅपरेशन हो चुके है। जिनमें 209 सफेद मोतिया व 60 काला मोतिया के मरीज शामिल है। वहीं आॅपरेशन के पश्चात 234 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। इन मरीजों को घर में डालने के लिए दवाई व चश्मे भी नि:शुल्क दिए गए है। इसके अलावा जिन मरीजों का आॅपरेशन के लिए चयन किया गया है, उनके आॅपरेशन शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में होते रहेंगे।
चार दिन तक चली नेत्र जांच में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से 4429 पुरुष व 6168 महिला नेत्र रोगी कैंप का लाभ उठाने के लिए पहुंचे। वहीं कैंप में दी गई सुविधाओं की नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ-साथ कैंप का लाभ उठाने पहुंचे मरीजों और उनके साथ आए परिजनों ने जमकर तारीफ की और डेरा सच्चा सौदा को मानवता का सच्चा प्रहरी बताया। मरीजों ने सेवादारों की सेवा भावना की तारीफ करते हुए कहा कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार वास्तव में कलयुग के ‘श्रवण’ है। समाज में माता-पिता की सेवा के लिए एक श्रवण का उदारण दिया जाता है, लेकिन यहां तो हजारों श्रवण है। जो अपने न होते हुए भी हमारी अपनी औलाद से बढ़कर सेवा कर रहे है।
यूं चला कैंप का सिलसिला
दिनांक पुरुष मरीज महिला मरीज
12 दिसंबर 1434 1734
13 दिसंबर 745 1525
14 दिसंबर 1402 1359
15 दिसंबर 848 550 ……………………………………………………….. कुल, 4429, 6168
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।