श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला वाला पर अंधाधुंध 14 गोलियां बरसाने वाले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर महज 19 वर्षीय अंकित सैरसा को आज कड़ी सुरक्षा में श्रीगंगानगर की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत में पेशी के बाद उसे कड़ी सुरक्षा में ही स्थानीय सेंट्रल जेल में भेजा गया है। कोर्ट में बापर्दा पेश किए गए अंकित की अब जल्दी ही सेंट्रल जेल में शिनाख्त परेड करवाई जाएगी। विगत 28 मई को पंजाब के मानसा जिले में प्रसिद्ध लोक गायक सिद्धू मूसेवाला की लोमहर्षक हत्या की वारदात करने से लगभग एक महीना पहले 29 अप्रैल को स्थानीय सदर थाना क्षेत्र में हनुमानगढ़ मार्ग पर न्यू लाइट ज्वेलर्स के संचालक ज्वैलर शेर दिलदार सिंह की कोठी पर फायरिंग और इसके 40 मिनट बाद हिंदूमलकोट थाना क्षेत्र के गांव कोनी में बस अड्डे के समीप दूध एवं किरयाना की दुकान करने वाले लक्ष्मण जाट (24) निवासी रोहिडांवाली को गोली मारकर हत्या का प्रयास करने की घटनाओं में अंकित सैरसा वांछित था।
यह भी पढ़ें:– पुलिस को फिर मिला लॉरेंस बिश्नोई का तीन दिनों का रिमांड
हिंदुमलकोट थाना पुलिस ने लक्ष्मण जाट की हत्या के प्रयास के मामले में अदालत से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाकर अंकित को अपनी हिरासत में लिया।सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पकड़े जाने के बाद से अंकित पंजाब के तरनतारन जिले में गोइंदवाल साहिब की जेल में न्यायिक हिरासत के तहत बंद था। अदालत से प्रोडक्शन वारंट हासिल होने पर हिंदुमलकोट थाना प्रभारी सीआई संजीव चौहान की अगुवाई में गोइंदवाल गया पुलिस दल अंकित को बेहद कड़ी सुरक्षा में आज श्रीगंगानगर लेकर आया। उसे दोपहर को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने बापर्दा पेश किए गए अंकित को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। उसे कड़ी सुरक्षा में ही सेंट्रल जेल ले जाया गया।
अब जल्दी ही जेल में लक्ष्मण से उसकी शिनाख्त परेड करवाई जाएगी। इस मामले में संजय उर्फ संजीव उर्फ चदरिया निवासी रोहिडांवाली थाना हिंदुमलकोट को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शिनाख्त होने के बाद सदर थाना पुलिस भी शेर दिलदारसिंह की कोठी पर फायरिंग की घटना में अंकित के प्रोडक्शन वारंट जारी करवाकर पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लेगी। इस वारदात में भी संजीव चदरिया के अलावा दो-तीन आरोपी पूर्व में पकड़े जा चुके हैं।अन्य आरोपियों में वे युवक शामिल हैं,जिन्होंने फायरिंग करने वाले इन दोनों मुख्य आरोपियों की मदद की थी।
याद रहे कि सिद्धू मूसेवाला की लोमहर्षक हत्या के बाद अंकित सैरसा का सोशल मीडिया पर हथियारों सहित वीडियो और फोटो वायरल हुए थे। सिद्धू की हत्या करने में अंकित ही मुख्य रूप से शार्प शूटर था। उसने आॅटोमेटिक मॉडिफाइड पिस्तौल से सिद्धू और उसकी गाड़ी पर 14 फायर किए थे। पुलिस ने आशंका जताई है कि सिद्धू पर जिस आॅटोमेटिक मॉडिफाइड पिस्तौल से अंकित ने फायर किए, उसी पिस्तौल का उपयोग ज्वैलर शेर दिलदारसिंह की कोठी और दुकानदार लक्ष्मण जाट की हत्या का प्रयास करने में किया गया है।जेल में शिनाख्त की परेड होने के बाद इस बारे में विस्तृत पूछताछ के लिए अंकित का हिंदुमलकोट और सदर थाना पुलिस द्वारा रिमांड मांगे जाने की संभावना है।
अंकित हरियाणा के पानीपत जिले के सैरसा गांव का रहने वाला है। महज 19 वर्ष की आयु में उस पर ज्वैलर की कोठी पर फायरिंग, किराना दुकानदार की हत्या का प्रयास और सर्वाधिक सनसनीखेज सिद्धू मूसेवाला की हत्या सहित अंकित पर चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।ज्वैलर की कोठी पर फायरिंग और युवक दुकानदार की हत्या के प्रयास के पश्चात संजीव उर्फ चदरिया हरियाणा के फरीदाबाद जिले में 3-4 अन्य बदमाशों के साथ अवैध हथियारों सहित पकड़ा गया था।
सेंट्रल जेल में लॉरेंस बिश्नोई और जॉर्डन गिरोहों के गुर्गों में टकराव
सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों और लगभग साढ़े तीन वर्ष पहले लोरेंस बिश्नोई के गुर्गों द्वारा एक जिम में गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिए गए पुरानी आबादी थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर विनोद चौधरी उर्फ जॉर्डन के गुर्गों में कल शाम लगभग 5 बजे टकराव हो गया। दोनों गिरोहों के गुर्गे आमने-सामने हो गए और मरने मारने पर उतर आए। जेल स्टाफ के कर्मचारियों ने दोनों तरफ के बदमाशों को बीच बचाव करते हुए अलग करने की कोशिश की तो एक जेल कर्मी घायल हो गया। जेल स्टाफ ने बड़ी मुश्किल से बदमाशों को अलग-अलग बेरकों में भेजा। इस संबंध में जेल के एक प्रहरी लेखराम द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर दोनों गिरोहों के गुर्गों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और जेल कर्मी को घायल कर देने के आरोप में आज शाम को मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस के मुताबिक लेखराम द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर सागर, विक्रम उर्फ विक्की, अजय बॉस, दीपेंद्र सोनी, सतवीर उर्फ सत्तू,अक्षय बिश्नोई, शंटी, विष्णु, सुशील उर्फ जैला, सिद्धांत और नवीन आदि 8-10 बंदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रहरी लेखराम ने बताया कि कल शाम 5 बजे लॉरेंस और जॉर्डन गैंग के विचाराधीन यह बंदी आपस में झगड़ा करते हुए एक दूसरे पर हमला करने लगे। ड्यूटी पर तैनात उपकारापाल व अन्य जेल कर्मियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की तथा अभद्रता की। इस दौरान एक प्रहरी गंगाराम चोट लगने से घायल हो गया।
जेल में भी अंकित पर रहेगी कड़ी नजर
स्थानीय सेंट्रल जेल में जब तक अंकित रहेगा उस पर कड़ी नजर रहेगी। उसे इस जेल में भी लोरेंस बिश्नोई गिरोह के प्रतिद्वंदी बदमाशों से दूर रखा जाएगा। अंकित भादू और संपत नेहरा सहित आधा दर्जन लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने मई 2019 में स्थानीय मीरा मार्ग पर मैटेलिका जिम में हिस्ट्रीशीटर विनोद चौधरी उर्फ जॉर्डन की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। जॉर्डन के कुछ साथी बदमाश अन्य मामलों में स्थानीय जेल में बंद बताए जाते हैं। जेल में इन बदमाशों का अंकित सहरसा से टकराव ना हो जाए, इसलिए उसे दूर वह अलग बैरक में रखा जाएगा। उस पर कड़ी नजर भी रहेगी।दूसरी तरफ जॉर्डन गुट के बदमाशों को भी उसके आसपास फटकने नहीं दिया जाएगा।
रोहित गोदारा का दोस्त अंकित
प्रदेश के सीकर में कुछ दिन पहले कुख्यात बदमाश राजू ठेहट की गोलियां मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना से सुर्खियों में आए रोहित गोदारा से भी अंकित सहरसा की अच्छी दोस्ती है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान कथित रूप से अंकित ने बताया कि जब उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की तो इसके कुछ देर बाद ही रोहित का उसके पास फोन आया था। रोहित भी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का शार्प शूटर और कुख्यात अपराधी है। बीकानेर जिले में लूणकरणसर तहसील क्षेत्र का निवासी रोहित गोदारा अनेक संगीन वारदातों में लिप्त रहा है।
जेल में बंदी से मिला मोबाइल फोन
स्थानीय सेंट्रल जेल में आज कुख्यात बदमाश है अंकित सहरसा को लाए जाने से ठीक एक दिन पहले कल बुधवार को एक बंदी के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जेल स्टाफ ने कल दोपहर को वार्ड नंबर 3 की बैरक नंबर 8 के एक बंदी सागर पुत्र सुखमिंदर की तलाशी में की-पैड वाला एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। मोबाइल फोन में वोडाफोन कंपनी का सिम कार्ड लगा हुआ है। एक डाटा केबल भी मिली है।
इस संबंध में जेल के एक प्रहरी संदीप द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर कल देर रात को कोतवाली में बंदी सागर के खिलाफ जेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पिछले कुछ दिनों में सेंट्रल जेल में तलाशी अभियान के दौरान अनेक मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।