साध-संगत ने100 जरूरतमंद परिवारों को गर्म वस्त्र वितरित किए
जीन्द (सच कहूं / कुलदीप नैन)। हुड्डा ग्राउंड, नजदीक एकलव्य स्टेडियम में वीरवार को ( MLA Dr. Krishna Midda) जींद जोन की विशाल रुहानी नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा के दौरान हजारों की संख्या में साध-संगत ने पहुंचकर राम नाम का गुणमान किया। नामचर्चा पंडाल को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था। नामचर्चा को लेकर साध-संगत में काफी उत्साह देखा गया। नामचर्चा के दौरान जींद ब्लॉक सहित आसपास की साध-संगत ने भी भाग लिया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा बोलकर की। इस मौके पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए ब्लॉक जींद की साध-संगत ने 100 जरुरतमंद परिवारों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े भी वितरित किए गए। नामचर्चा के दौरान कविराज भाईयों ने भजनों के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
नामचर्चा के दौरान डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने पूज्य गुरुजी के वचनों पर अमल करते हुए उनके जीवन में आए परिवर्तन व अपने साथ हुए साक्षात चत्मकार साध-संगत को सुनाए। साध-संगत की सुविधा के लिए नामचर्चा पंडाल में बड़ी-बड़ी स्कीनें भी लगाई गई थी, ताकि साध-संगत को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। नामचर्चा में जींद विधानसभा के विधायक डॉ. कृष्णा मिड्डा ने भी पहुुंचकर डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज डेरा सच्चा सौदा के नाम अनेक विश्व रिकार्ड दर्ज है। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की जितनी भी तारीफ की जााए, उतनी कम है।
कोरोना काल में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने बहुत की मदद: विधायक
जींद विधानसभा के विधायक डॉ. कृष्णा मिड्डा ने डेरा सच्चा सौदा के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि डेरा ऐसे ऐसे कार्य करता है जिसके बारे में कोई सोच भी नही सकता। आप गुरु जी के बताये रास्ते पर चल रहे है भूखे का अन्न की व्यवस्था करना, कोरोना काल में स्वयं जिस समय हमारे अपने मुट्ठी में से रेत की तरह हमारे सामने फिसल रहे थे, हमे छोड़कर उस परमात्मा के चरणों में लीन हो रहे थे उस समय आप लोगों ने और संस्थाओं ने मिलकर वो कार्य करने का काम किया जिन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि क्योंकि यह महामारी समूचे विश्व पर आई और भारत में सरकार जहां अपना काम करती है वो हरियाणा सरकार रही, भारत की सरकार रही आप जैसे भक्तों ने मिलकर भी इस बागडोर को संभालने का काम किया। और मैं ये ही कहूंगा कि ऐेसे समय के अंदर जो हमने हाथ से हाथ बढ़ाकर करने का काम किया।
जब कोई व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलता था तो डेरा सेवादार बेहिचक सेवा करते थे | MLA Dr. Krishna Midda
उन्होंने कहा कि जहां कहते थे कि छूना भी आज की तारीख में पाप है वहां हम लोगों ने उन लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था करने का काम किया जिनके नजदीक कोई व्यक्ति जा नहीं सकता था। उन्होंने कहा कि ऐसी बात ऐसा कार्य वो ही लोग कर सकते है जिनके दिमाग में अध्यात्मिकता हो, जिनके दिमाग में एक बात तो परमात्मा ने सबकी मृत्यु निश्चित कर रखी है, लेकिन हमारा फर्ज बनता है, इन्सानियत का फर्ज बनता है, हमारा धर्म बनता है, हम अपने बताये गए गुरुओ के रास्ते पर चले, लोगों का सहयोग करे जिनके हालात आज खराब है। यही कारण रहा समूचे विश्व में भारत की जो, ये कहूंगा कि आप जैसे भक्तों ने जिस प्रकार से सेवा की, हम लोग बहुत से कम से कम नुक्सान हम लोगों को हुआ। उन्होंने कहा कि जहां भारत सरकार में मान्य मोदी साहब ने, मैं कहूंगा विश्व में जिन इंजेक्शनों की खोज इतनी आसानी से नहीं हो पाई हमारे वैज्ञानिकों ने ऐसे इंजेक्शनों की खोज की जो हमे विदेशों में भी सप्लाई किए। इससे बड़े गौरव की बात क्या हो सकती है।
विधायक ने सुनाया एक किस्सा | MLA Dr. Krishna Midda
उन्होंने कहा कि मैं तो ये भी कहूंगा विशेष तौर पर बताऊंगा कि जो बड़े गुरु महाराज जी थे, बड़े डॉक्टर साहब के हाथ से (मैं भी उनके साथ था) तो जब गुरु जी जींद में आए थे तो बड़े डॉक्टर साहब ने उनको दवाई खिलाई थी आज भी मेरे को याद है।
पूज्य गुरु जी के इस कार्य की बहुत की प्रशंसा | MLA Dr. Krishna Midda
उन्होंने कहा कि जब भी गुरु जी का कार्यक्रम होता है मुझे कोई संदेश मिलता है मैं पूरा प्रयास करता हूं कि मैं आकर उनके दर्शन करूं और उनके बतायी हुई बातें और विशेषतर गुरु जी महाराज जी का अनेक बाते गुरु जी महाराज करते है, अनेक अध्यात्मिक संत बताते हैं बातों को लेकिन जो गुरु जी ने विशेषतौर पर, जो मुझे बहुत अच्छी लगी मैं अपनी तौर पर बताऊंगा कि जो वेश्याओं से जिन्हें हम समाज से बहुत दूर रखते है उनके साथ जो शादी करने का जो गुरु महाराज ने विषय सोचा था ये विषय कोई आम विषय नहीं है, उसके बाद जिन लोगों ने उनसे शादी की उन्हें योद्धा का नाम भी गुरु जी महाराज जी ने देने का काम किया। ये बहुत बड़ी बात है जिस बारे में कोई व्यक्ति सोच नहीं सकता। उस बारे में गुरु जी ने ऐसा विचार कर, मैं कहूंगा कि बहनों को समाज में रहने का एक तरीका बताया इससे बड़ी बात नहीं हो सकती।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।