पंजाब में कदम रखा तो… गैंगस्टर ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को दी खुली धमकी

Delhi Kidney Racket

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। सिद्धू मूसेवाला हत्या केस में आतंकी कनेक्शन की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस सेल को कनाडा में मौजूद गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को खुली धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद इन अधिकारियों को 24 घंटे सुरक्षा प्रदान की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने स्पेशल सीपी (स्पेशल सेल) हरगोबिंदर सिंह धालीवाल और डीसीपी (स्पेशल सेल) मनीषी चंद्रा और राजीव रंजन के लिए वाई श्रेणी की सुरक्षा को मंजूरी दे दी है। इनके दिल्ली स्थित आवासों के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

क्या है मामला

गौरतलब हैं कि स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट है। वर्तमान में राजीव रंजन स्पेशल सेल की दो यूनिटों को लीड कर रहे हैं, जबकि मनीषी चंद्रा पुलिस आयुक्त के कर्मचारी अधिकारी  के रूप में कार्यरत हैं। सूत्रों ने मुताबिक इनके अलावा चार एसीपी और पांच इंस्पेक्टरों को भी सुरक्षा प्रदान की गई है। असलहों से लैस एक पुलिस कमांडो चौबीसों घंटे इन सबके साथ तैनात रहेगा। आमतौर पर वाई श्रेणी की सुरक्षा कैबिनेट मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों, वरिष्ठ राजनेताओं और नौकरशाहों को प्रदान की जाती है। आपको बता दें कि लखबीर सिंह उर्फ लंडा ने धमकी दी थी कि दिल्ली पुलिस के किसी भी अफसर ने अगर पंजाब में कदम रखा तो उसका अंजाम बुरा होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।