हादसे के बाद क्लीनर साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से जितेंद्र सिंह अंदर ही फंस गया था
सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। नेशनल हाईवे-44 पर बीसवां मील चौक के पास सेब से भरे ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा आलू से भरा ट्रक उसमें टकरा गया। हादसे में ट्रक आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, उसमें आग लग गई। आग की चपेट में आने से ट्रक के क्लीनर की जिंदा जलने से मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची राई थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब के जिला अमृतसर के गांव फोबा के रहने वाले हरमनप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके पिता ट्रांसपोर्टर है। वह अपने ट्रक में आलू भरकर कश्मीर से चला था। गाड़ी पर उसका चचेरा भाई जितेंद्र (32) उसके क्लीनर के रूप में साथ था। उनके आगे उनकी ही ट्रांसपोर्ट की गाड़ी सेब लेकर चल रही थी। उसे ताजप्रीत चला रहा था। जब वह मंगलवार करीब साढ़े पांच बजे बीसवां मील स्थित खेलकूद स्कूल के पास पहुंचे तो आगे चल रहे ताजप्रीत ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे उनकी गाड़ी उसके ट्रक में टकरा गई। जिससे उनका ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। ट्रक का क्लीनर साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से जितेंद्र सिंह अंदर ही फंस गया और आग में जलने से उसकी मौत हो गई।
बेटे हरमनप्रीत ने कूद कर बचाई जान
हरमनप्रीत ने बताया कि उसने खिड़की खोलकर बाहर कूदकर जान बचाई। उसने मामले की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। जिस पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने जितेंद्र सिंह ने शव को कब्जे लेकर जांच शुरू कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।