पूज्य गुरु जी की आशीर्वाद मुहिम जरूरतमंद परिवार की बेटियों की शादी में बन रही मददगार
गोरीवाला (सच कहूँ/अनिल)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए 147 मानवता भलाई के कार्यों में सम्मिलित आशीर्वाद मुहिम आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार की बेटियों के विवाह में अहम भूमिका अदा कर रही है। साध-संगत न केवल बेटियों की शादी का खर्च उठाती है,बल्कि बेटियों के सपनों को भी पूरा कर रही है। जो हर लड़की अपनी शादी के लिए संजोए हुए हैं। इसी कड़ी में ब्लॉक दारेवाला के सेवादारों ने गांव श्री जलालआना साहब के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंध रखने वाली बेटी की शादी में आर्थिक सहयोग कर व घरेलू जरूरत का सामान देखकर परिवार से बेटी की शादी का बोझ हल्का किया।
यह भी पढ़ें:– शरीरदानी पुरुषोतम धमीजा इन्सां को अर्पित की श्रद्धांजलि
जानकारी के अनुसार गांव श्री जलालआना निवासी जोगिंदर सिंह की दो बेटें व दो बेटियां है। इनमें से दो बेटों व एक बेटी की शादी हो चुकी है। बेअंत कौर की शादी 13 दिसंबर को निश्चित की गई है। लड़की का पिता काफी आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते दारेवाला ब्लॉक जिम्मेवार कमेटी से आग्रह किया गया। इसके पश्चात सोमवार को ब्लॉक जिम्मेवार कमेटी ने लड़की के घर श्री जलालआना साहिब में जाकर डबल बेड, सोफा सेट, अलमारी, कूलर, फ्रिज, 2 डबल बेड की चादर, दो डबल बेड के गद्दे,चार ठंडे व गर्म बिस्तर, 4 पिल्लो, दो डबल बेड के कंबल व घरेलू जरूरत का सामान भेंट किया।
सरपंच अंग्रेज सिंह ने की डेरा श्रद्धालुओं की सराहना
गांव श्री जलाल आना साहिब के सरपंच अंग्रेज सिंह ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन में चलाए जा रहे 147 मानवता भलाई कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिला उत्थान के लिए डेरा सच्चा सौदा द्वारा अनेक मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं। वर्तमान में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु द्वारा एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में सहयोग करने का प्रशंसनीय कार्य किया है। इसके लिए वह खुद और पूरी ग्राम पंचायत डेरा सच्चा सौदा का आभार प्रकट करती है।
मानवता भलाई कार्यों में निरंतर जुटी साध-संगत: 15 मैंबर
ब्लॉक दारेवाला के 15 मेंबर कमेटी के सदस्य इकबाल सिंह इन्सां, गुरजीत सिंह इन्सां, बूटा सिंह इन्सां, जसकरण सिंह इन्सां, गुरसेवक सिंह इन्सां, गमदूर सिंह इन्सां ने बताया कि ब्लॉक की साध संगत पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए मानवता भलाई के कार्यों में निरंतर जुटी हुई है। इससे पहले भी ब्लॉक जिम्मेदार कमेटी व साध संगत द्वारा जरूरतमंद परिवार की लड़कियों की शादी में सहयोग किया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।