मुंबई (सच कहूँ न्यूज)। उच्च शिक्षा व संस्कृति को देश में बढ़ावा दे रहे मिठीबाई कॉलेज का कोलोसियम उत्सव एक बार फिर 20वें संस्करण के साथ आयोजित किया गया। जिसने युवाओं की प्रतिभा को अपने मंच के माध्यम से देश के कोने-कोने तक पहुंचाने का काम किया। कार्यक्रम को लेकर फेस्ट पीआर आर्यन ने सच कहूँ संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि इस दो दिवसीय शानदार इंटर-कॉलेज उत्सव में आॅफलाइन और डिजिटल दोनों माध्यम से 40 हजार से अधिक युवा जुड़ें।
जिसमें कार्यशालाएं, सेमीनार, प्रदर्शनियां, सांस्कृति कार्यक्रम, बौद्धिक सोच को चैलेंज करने जैसे कार्यक्रमों में युवाओं भाग लेकर अपना कौशल प्रदर्शित किया। उन्होंने बताया कि युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों के साथ एक सांझे मंच पर जोड़ते हुए कोलोसियम 22 की शुरूआत कॉफी विद कोलोसियम के साथ लॉन्च की गई थी। इस मंच का मुख्य उदेश्य युवाओं को प्रेरणादायक स्रोतों के अनुभव चुनौतियों से जागरूक करवाते हुए उनके करियर की राह को मजबूत बनाना है।
10 नवंबर 2022 को लॉन्च हुआ था ‘कॉफी विथ कोलोसियम’
कॉफी विथ कोलोसियम एसवीकेएम प्रबंधन, प्रिंसिपल प्रो. कृत्तिका देसाई, वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंजलि पाटकर, प्रो. मीनाक्षी वैद्य, और नीलिमा रावल और अन्य फैकल्टी सदस्यों के समर्थन और आशीर्वाद से गत 10 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था। इसके अतिरिक्त मीठीबाई कॉलेज के साथ एक सम्मानीय पैनल में रेशी मगदा, कुशाल लोढ़ा, दर्शन शाह, आमिर मुलानी पूर्व में मुलानी शार्क टैंक इंडिया में भाग ले चुके हैं।
उन्होंने बताया कि कॉफी विद कोलोसियम एपिसोड का पहला सेशन दर्शकों को उद्यमशीलता तथा कंटेंट निर्माण की दुनिया के ए टू जेड से परिचित करवाने में पूरी तरह कामयाब रहा। जबकि कॉफी विद कोलोसियम सेशन का दूसरा भाग विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों की प्रतिष्ठित उपस्थिति गवाह बना। जिसमे शामिल अभिनेत्री देबत्तमा साहा, खेल चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. मनन वोरा और लेखक हर्ष केडिया शामिल रहे।
उत्सव का मुख्य उदेश्य युवाओं को प्रोत्साहित करना: आर्यन
आर्यन ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी कोलोसियम 22 भी छात्रों को प्रबंधन तथा कौशल प्रदान करने के लिए एक बेहतर मंच प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। हर साल जबर्दस्त इवेंट्स की मेजबानी करते हुए मैनेजमेंट उत्सव के क्षेत्र में अपना एक अलग नाम स्थापित कर चुका है। कॉफी विद कोलोसियम जैसी नई सोच को सामने लाते हुए, उत्सव का मुख्य उदेश्य युवाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें पेशेवर बनने में मद्द करना है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।