- दुर्भाग्य से पंजाब में बनी आप सरकार अपनी जिम्मेवारी ठीक से नहीं निभा रही : कृषि मंत्री
- राजनीति से पहले देश की सोचते हुए हालात पर काबू पाए पंजाब सरकार : कृषि मंत्री जेपी दलाल
- किसान संगठनों के फिर सक्रिय होने पर बोले : ये चिंता का विषय, किसान इसकी तरफ दे ध्यान
भिवानी (इन्द्रवेश)। भिवानी पहुंचे हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने तरनतारन में हुए हमले को लेकर पंजाब सरकार का फेलियर बताया है। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली व फ्री कल्चर को 95 फीसदी आबादी का हक मारना बताया। वहीं किसान संगठनों की सक्रियता पर भी अपनी राय रखी। बता दें कि हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल सोमवार को भिवानी अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए देश व प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालातों व मुद्दों पर अपनी राय रखी।
सबसे पहले कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पंजाब के तरनतारन में हुए आतंकी हमले पर पंजाब सरकार को घेरा। उन्होंने कहा सालों से देश विरोधी ताकतें पंजाब को दहलाने में लगी है, पर दुर्भाग्य से पंजाब में बनी आप सरकार अपनी जिम्मेवारी नहीं निभा रही। केंद्र सरकार देश विरोधी ताकतों की घटनाओं से चिंतित है सतर्क है।
कांग्रेस हो रही खत्म, आप को देश में फैलने में वक्त लगेगा : जेपी दलाल
उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान से राजनीति से पहले देश की सोच रखने की अपील करते हुए देश विरोधी ताकतों को कुचलने को कहा। वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने और कांग्रेस की जगह लेकर भाजपा को टक्कर देने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस को खत्म हो चुकी है। कोई ना कोई पार्टी उसकी जगह लेगी। उन्होंने कहा हर स्टेट में अलग-अलग क्षेत्रीय दल है।
अब आप को क्षेत्रीय माने या राष्ट्रीय, पर अभी आप को देश में फैलाव के लिए बहुत समय लगेगा। देश भर में उठ रहे पूरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर जेपी दलाल ने जवाब देते हुये कहा कि ये फ्री का कल्चर और पेंशन देश की 95 फीसदी आबादी का हक मारती है और विकास के बजट में कमी लाती है। उन्होंने कहा कि अकेली पेंशन से देश नहीं चलता। इसके साथ ही एक साल बाद फिर से किसान संगठनों के सक्रिय होने पर कहा कि पंजाब में चुनाव हारने वाले संगठन हरियाणा में फिर से अवस्था फैलाना चाहते हैं। जेपी दलाल ने हरियाणा के किसानों को इनसे सावधान रहने की अपील की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।