जरख से बचने के लिए दौड़ा युवक 90 फीट गहरे कुएं में जा गिरा

अलवर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में जरख से बचने से भागते समय एक युवक 90 फुट कुुएं में गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि फिरोजपुर गांव में विश्राम मीणा खेत में पानी मोड़ने के लिए गया था. तभी सामने जरख आ गया और वह उससे बचने के लिए जैसे ही वह खेत में आगे की तरफ दौडे तभी वह अचानक 90 फीट गहरे कुएं में गिर गए। उसके बाद विश्राम मीणा बारह घंटे तक कुएं में पड़ा रहा जिससे उसकी ओर भी ज्यादा तबीयत खराब हो गई।

यह भी पढ़ें:– दिल्ली शराब घोटाला: कविता से पूछताछ के लिए हैदराबाद पहुंची सीबीआई

आज सुबह परिजन उसे ढुंढते हुए खेत पर आए कुएं से आवाज सुनाई दी। उसके बाद ग्रामीणों की मदद से विश्राम मीणा को कुए से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल के बेटे ने बताया कि गांव से खेत तीन किलोमीटर दूर है गांव में पहले भी जरख देखा गया हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।