केन्द्रीय सहकारी बैंकों में जल्द होगी नई भर्ती
- 551 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी होगी: रतनू
जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रतनू ने कहा है कि केन्द्रीय सहकारी बैकों में कम्प्यूटर प्रोग्रामर, प्रबंधक एवं बैंकिग सहायक के रिक्त 551 पदों पर भर्ती के लिए शीघ्र विज्ञप्ति जारी की जाएगी। रतनू आज जयपुर जिले की ग्राम सेवा सहकारी समिति धानक्या में सदस्य किसानों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि इन पदों पर भर्ती की शीघ्र ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी ताकि बैंकों में होने वाले कार्यों में गति आ सके। रतनू ने कहा कि राजस्थान राज्य सहकारी भर्ती बोर्ड को बैंकों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पदों की सूचना भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में पांच लाख नए किसानों को फसली ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है।
यह भी पढ़ें:– बहादुरगढ़ में शव को कुत्तों ने नोंच खाया
जिसमें से जयपुर जिले में 35 हजार नए किसानों को फसली ऋण वितरण किया जाएगा और नवम्बर, 2022 तक 12 हजार नए किसानों को फसली ऋण दिया जा चुका है। उन्होंने समिति में ऋण वितरण की आॅनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली तथा मौके पर ही समिति ने सदस्य किसान की बॉयोमैट्रिक पद्धति से ऋण से संबंधित प्रक्रिया को पूरा किया। रजिस्ट्रार ने किसानों से सहकारी समिति में संचालित हो रहे कस्टम हायरिंग सेन्टर के बारे में जानकारी ली और किसानों को इससे मिल रहे लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा की।
केन्द्रीय सहकारी बैंक, जयपुर के प्रबंध निदेशक मदन लाल गुर्जर ने बताया कि समिति द्वारा कस्टम हायरिंग सेन्टर से 2.36 लाख का लाभ अर्जित किया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जयपुर जिले में 17 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कस्टम हायरिंग सेन्टर की शुरूआत हुई है तथा इस वर्ष 16 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्वीकृति जारी की गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।