नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय एयरफोर्स में भर्ती निकली है। जो भी नौजवान एयरफोर्स की तैयारी कर रहा है उसके लिए बड़ी खुशखबरी है। उम्मीदवार का चयन रिटन टेस्ट, प्रैक्टिकल व मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। एयरफोर्स की इस भर्ती के लिए तहत चयनित हुए अभ्यार्थियों को यूपी के कानपुर स्थित इंडियन एयरफोर्स के स्टेशन में पोस्टिंग दी जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है।
कुल 250 पद
एयरफोर्स में कुल 250 पदों के लिए आवेदन मंगाए है। जिनमें टर्नर के 20 पद, मशीनिस्ट के 30, फिटर के 110, शीट मेटल कर्मचारी के 25, वेल्डर गैस व इलेक्ट्रिक के 30, कारपेंटर के 10, इलेक्ट्रिशियान के 20, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल के 5 पद शामिल हैं। पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यार्थियों की उम्र कट आॅफ डेट पर 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
योग्यता
एयरफोर्स के कानुपर (उत्तर प्रदेश) स्थित स्टेशन के लिए निकाली गई अप्रेंटिसशिप वैकेंसी के लिए अभ्यार्थियों के पास यह योग्यता होनी चाहिए। अभ्यार्थी का ेकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हार्ईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
आवेदन प्रक्रिया
एयरफोर्स में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी को सबसे पहले आॅफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर अप्रेंटिसशिप अर्पाच्युनिटी के लिंक पर जाएं। तत्पश्चात एयरफोर्स स्टेशन कानपुर अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2022 पर क्लिक करें। अब यहां अप्लाई आॅनलाइन पर जाएं। अगले पेज पर मांगी गई जानकारियां भरकर रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।