बैतूल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पिछले करीब 80 घंटे से भी ज्यादा समय से बोरवेल में फंसे आठ साल के तन्मय की जान नहीं बचाई जा सकी। आठनेर थाना क्षेत्र के मांडवी में एक खुले बोरवेल में मंगलवार शाम को गिरे तन्मय साहू का आज सुबह शव बाहर निकाला गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार तन्मय के शव को बोरवेल से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। मंगलवार शाम तन्मय एक खुले बोरवेल में गिर गया था। उसे बचाने के लिए करीब 84 घंटे बचाव अभियान चला। वहीं डेरा श्रद्धालुओं समेत देश के लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।
अलसुबह 5 बजे बच्चे तक पहुंची थी रेस्कयू टीम
रेस्क्यू आॅपरेशन में जुटे होमगार्ड कमांडेंट एसआर आजमी ने बताया कि सुबह 5 बजे बच्चे को रेस्क्यू किया गया हालांकि जब तक बहुत देर हो चुकी थी। जैसा कि कलेक्टर दो दिन पूर्व ही बता चुके थे कि तन्मय ने बोरवेल में गिरने के एक दिन बाद रिस्पॉस करना बंद कर दिया था। माना प्रशासन की आर से आॅक्सीजन की सप्लाई लगातार दी जा रही थी, लेकिन बच्चा बहुत छोटा था और उसे पिछले 84 घंटे से कुछ भी नहीं खाया पिया था। एक बच्चे के लिहाज से इतने समय तक जिंदगी से जंग लड़ पाना बहुत मुश्किल होता है।
तन्मय के परिजन को चार लाख रुपए की सहायता राशि
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में खुले बोरवेल में गिरकर जान गंवाने वाले आठ साल के बच्चे तन्मय के परिजन को मुख्यमंंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि अत्यंत दुखद है कि बैतूल के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे नन्हे तन्मय को प्रशासन के अथक प्रयासों के बाद भी नहीं बचाया जा सका। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजन को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जायेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।