पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ का प्रयास
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ क्षेत्र में आज शाम सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाक रेंजर्स में गोलियां चल गईं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक घटना शाम करीब 5 बजे बीएसएफ की बिंजौर पोस्ट के अधीन सीमावर्ती 27-ए गांव के समीप की है। सूत्रों ने बताया कि भारतीय किसान चक 27-ए में तारबंदी के उस पार खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान पाकिस्तान की ओर से दो संदिग्ध व्यक्ति जीरो लाइन को पार कर भारतीय क्षेत्र में आ गए। भारतीय किसानों ने उनको पकड़ लिया। इसी बीच सीमा पार से पाक रेंजर्स ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जवाब में बीएसएफ जवानों ने भी फायरिंग की।
सभी बॉर्डर पर अलर्ट
सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ जवानों की ओर से 18 राउंड फायर किए गए। पाकिस्तान की ओर से भी काफी गोलियां चलने का समाचार है। किसी के कोई हताहत होने की सूचना नहीं है। सूत्रों ने बताया कि इस फायरिंग के दौरान पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ करने वाले दोनों संदिग्ध व्यक्ति वापिस भाग गए। इस घटना के बाद इस सरहद पर कुछ तनाव की स्थिति बनी हुई है। बीएसएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पूरे श्रीगंगानगर जिले के साथ लगती लगभग 205 किमी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवान इस घटना के बाद से पूरी मुस्तैदी बरत रहे हैं। साथ लगते बीकानेर जिले के बॉर्डर पर भी अलर्ट किया गया है। बीएसएफ की ओर से अभी तक इस घटना की पुष्टि नहीं की गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।