- अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर सरपंच
- फैक्ट्री संचालकों को परेशान करने का आरोप
बापाौली (सच कहूँ न्यूज)। पसीनां कलां गांव के सरपंच कर्मबीर को गिरफ्तार करने के लिए थाना सदर पुलिस दबिश दे रही है। लेकिन अभी तक सरपंच पुलिस गिरफ्त से बहार है। सरपंच को गिरफतार करने के लिए पुलिस इधर-उधर छापेमारी कर रही है। परन्तु सरपंच भूमिगत बताया जा रहा है। गौरतलब है कि 5 दिसंबर को पसीना कलां रोड स्थित फैक्ट्ररी संचालको की सरपंच द्वारा दबाव बनाकर पैसे मांगने की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने पसीना कलां गांव के सरपंच कर्मबीर उर्फ मिंटू शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की थी। फैक्ट्ररी संचालकों ने सरपंच मिंटू शर्मा पर बिना वजह के परेशान करने व दबाव बनाकर उनके कार्य को बाधित करने और पैसे मांगने की शिकायत जिला उपायुक्त से करते हुए कार्यवाही की मांग की थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए जिला उपायुक्त ने सरपंच के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने निर्देश सम्बधित अधिकारीयो को दिए थे।