चंडीगढ़। पंजाब के पाकिस्तान बॉर्डर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब के बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक बीएसएफ के जवान को पकड़ हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, सर्च आॅपरेशन के दौरान यह घटना घटी है। बताया जा रहा है कि यह घटना फिरोजपुर सेक्टर की है। एक दिसंबर को अबोहर एरिया में सुबह 7.30 बजे सर्च आॅपरेशन के लिए बीएसएफ के 8 जवान निकले थे। इसी दौरान सुबह धुंध होने की वजह से एक जवान तार वाली बाड़ के आगे चला गया। इसके बाद पाकिस्तान के रेंजर्स ने बीएसएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया। वहीं जवान की रिहाई को लेकर बीएसएफ और पाक रेंजर्स की फ्लैग मीटिंग हुई। जिसमें बात ये निकलकर सामने आई है कि दोनों की बातचीत में बीएसएफ जवान को छोड़ने पर सहमति बन गई है। लेकिन 7 दिन बीत गए है पाकिस्तान ने अभी भी जवान को छोड़ा नहीं है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।