रोमांचक मुकाबला जीतकर बंगलादेश ने शृंखला में अजेय बढ़त हासिल की
मीरपुर (एजेंसी)। बंगलादेश ने मेहदी हसन मिराज (100 नाबाद) के शतक और महमूदुल्लाह रियाद (77) के अर्द्धशतक के बाद इबादत हुसैन (45/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत को पांच रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। बंगलादेश ने भारत को 272 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में भारत 266 रन ही बना सका। बंगलादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 69 रन पर छह विकेट गंवा दिये थे, लेकिन महमूदुल्लाह-मिराज की जोड़ी ने सातवें विकेट के लिये 148 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 207 रन पर सात विकेट गंवा दिये, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट पर पट्टी बांधकर बल्लेबाजी करने उतरे।
भारत को चार ओवरों में 41 रन चाहिये थे और बंगलादेश ने अगले दो ओवरों में सिर्फ एक रन देकर विपक्षी टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं। रोहित ने अगली 12 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 34 रन जोड़े लेकिन भारत लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका। रोहित ने अपनी जुझारू पारी में 28 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों के साथ 51 रन बनाये। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 102 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों के साथ 82 रन का योगदान दिया, जबकि अक्षर पटेल ने 56 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 56 रन की पारी खेली। बंगलादेश ने भारत के खिलाफ दूसरी बार एकदिवसीय शृंखला जीती है। इससे पहले बंगलादेश ने 2015 में भी भारत की मेजबानी करते हुए वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी।
भारत ने टॉस हारकर गेंद से अच्छी शुरूआत की
इससे पूर्व, भारत ने टॉस हारकर गेंद से अच्छी शुरूआत की। दीपक चाहर ने जहां अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को संशय में रखा, वहीं मोहम्मद सिराज ने अनामुल हक (11) और लिटन दास (सात) को छोटे स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। नजमुल हसन शान्तो तीन चौकों के साथ 21 रन बनाकर लय में दिख रहे थे लेकिन उमरान मलिक ने उन्हें 151 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर बोल्ड किया। पहला पावरप्ले खत्म होने के बाद कप्तान लोकेश राहुल ने वाशिंगटन सुंदर को गेंद सौंपी। सुंदर ने शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम और अफीफ हुसैन को आउट किया, जिससे बंगलादेश 69/6 के स्कोर के साथ संकट में पहुंच गयी।
महमूदुल्लाह और मिराज ने यहां से बंगलादेश की पारी संंभाली और उन्हें 200 रन के स्कोर के पार पहुंचाया। महमूदुल्लाह ने शुरूआत में धीमी बल्लेबाजी की जबकि मिराज ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। शतकीय साझेदारी होने के बाद महमूदुल्लाह ने भी हाथ खोले, हालांकि वह 96 गेंदों पर सात चौकों के साथ 77 रन बनाकर उमरान का शिकार हो गये। उन्होंने आउट होने से पहले मिराज के साथ 148 रन जोड़े, जो एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ सातवें विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी है। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नासम अहमद ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी की और मिराज के साथ आठवें विकेट के लिये 23 गेंदों पर 54 रन की साझेदारी कर बंगलादेश को 271/7 के स्कोर तक पहुंचाया।
नासम ने 11 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 18 रन बनाये, जबकि पारी की आखिरी गेंद पर अपना शतक पूरा करने वाले मिराज ने 83 गेंदों पर आठ चौकों और चार छक्कों के साथ 100 रन बनाये। भारत के लिये सुंदर ने 10 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि उमरान मलिक ने 10 ओवर में 58 रन के बदले दो विकेट निकाले। मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट अपने नाम किये, हालांकि वह 10 ओवर में 73 रन देकर महंगे साबित हुए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।