कोलकाता (एजेंसी)। कोलकाता पुलिस ने बंगालियों के खिलाफ टिप्पणी के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं अभिनेता परेश रावल के खिलाफ प्राथिमकी दर्ज की है। कोलकाता पुलिस ने रावल को उनकी टिप्पणी ‘बंगालियों के लिए मछली पकाने’ के लिए 12 दिसंबर को तलतला पुलिस थाने में तलब किया है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पश्चिम बंगाल के राज्य सचिव एमडी सलीम ने तलतला थाने में श्री रावल के खिलाफ उनकी बंगालियों पर टिप्पणी के लिए शिकायत दर्ज कराई थी।
क्या है मामला
सलीम ने आरोप लगाया था कि रावल की टिप्पणी भड़काऊ थी और और यह बंगालियों और अन्य समुदायों के बीच सद्भाव को नष्ट कर सकती थी। रावल ने बंगालियों पर यह टिप्पणी गुजरात में भाजपा के लिए प्रचार के दौरान की थी। रावल एक भाषण में कहा,‘गैस सिलेंडर महंगे हैं लेकिन कीमतें कम होंगी। लोगों को रोजगार भी मिलेगा, लेकिन क्या होगा अगर रोहिंग्या प्रवासी और बांग्लादेशी दिल्ली की तरह आपके आसपास रहने लगे, गैस सिलेंडर का क्या करेंगे, बंगालियों के लिए मछली बनाएंगे। रावल ने दो दिसंबर को अपने विवादास्पद बयान के लिए माफी मांगी थी। उन्होंने कहा कि उनका बयान अवैध बंगलादेशियों और रोहिंग्याओं के संदर्भ में था। इस बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के आईटी प्रमुख देबांशु भट्टाचार्य ने रावल को उनके बयान के लिए आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रावल चुनाव के दौरान गुजरात में केवल दो वोट पाने के लिए इस तरह की बात कर रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।