पीलीबंगा में गोलूवाला मार्ग पर हुआ हादसा, घना कोहरा बताया जा रहा हादसे का कारण
हनुमानगढ़। पीलीबंगा में गोलूवाला मार्ग पर बुधवार सुबह स्कूल वैन व मोटर साइकिल की आमने-सामने भिड़न्त हो गई। हादसे में बाइक सवार दम्पती गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में इलाज दौरान पत्नी की मौत हो गई। पति उपचाराधीन है। पीलीबंगा पुलिस ने जिला अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखा मृतका का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 30 एसटीजी निवासी काकासिंह (35) पुत्र बन्तासिंह मजहबी अपनी पत्नी मनजीत कौर (29) के साथ बुधवार सुबह मोटर साइकिल पर सवार होकर गोलूवाला मार्ग पर स्थित गांव लोंगवाला की तरफ से पीलीबंगा की ओर जा रहा था। उस समय घना कोहरा छाया हुआ था। जब वे पीलीबंगा से पहले पीबीएन नहर के पास पहुंचे तो सामने से पीलीबंगा की तरफ से आ रही स्कूल वैन ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी के चोटें आई। दोनों को निजी वाहन से पीलीबंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। यहां से दोनों की हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में दोनों को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। इलाज के दौरान मनजीत कौर ने दम तोड़ दिया। काकासिंह की हालत स्थिर बताई जा रही है। उधर, हादसे की सूचना मिलने पर पीलीबंगा पुलिस थाना के एएसआई अशोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और मनजीत कौर के शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। पीलीबंगा पुलिस थाना में स्कूल वैन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। हादसा सुबह करीब सवा नौ बजे हुआ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।