हनुमानगढ़। जिले भर में बुधवार को सुबह से मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया और सुबह दस बजे तक घना कोहरा छाया रहा। वाहन चालकों को वाहनों की लाइटें जलाकर सड़क पर चलना पड़ा। घने कोहरे के चलते दृश्यता प्रभावित रही। इससे वाहन रेंगकर चलने को मजबूर हुए। लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया। बाजारों में दुकान भी बहुत देरी से खुलीं। घरों में भी बुजुर्ग लोग रजाई में दुबके रहे। कार्यालयों में भी ठंड के कारण कामकाज प्रभावित नजर आया। कोहरा होने व सर्द हवा चलने से वातावरण में गलन का अहसास बढ़ गया। सर्दी से बचाव के लिए लोग कंबल, शॉल, स्वेटर, जर्सी, कोट आदि पहने दिखाई दिए। हवा से बचाव के लिए मफलर आदि से कानों को ढका। वहीं शहर व गांवों के चौक-चौराहों पर लोग अलाव तापते नजर आए। चाय-पकौड़ी वाले दुकानदारों की अच्छी खासी बिक्री हुई। सूर्यदेव के दर्शन के बाद लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली। शाम के समय बाजारों में दूध की दुकानों पर भी लोग अन्य दिनों से ज्यादा पहुंचे। हालांकि, यह सर्द मौसम किसानों की रबी की फसल के लिए फायदेमंद है।
कोहरा छाने से बढ़ी सर्दी, वाहन चालक हुए परेशान
सर्दी बढऩे से गेहूं की फसलों को फायदा होगा। किसानों का कहना है कि ठंड बढऩे से गेहूं, सरसों, चना सहित अन्य सभी रबी फसलों को लाभ होगा। सभी फसलों में ठंडक के असर से रंगत दिखाई देने के साथ पैदावार में वृद्धि की आशा बढ़ गई है। उधर, यातायात पुलिस की ओर से घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को संभलकर चलने की सलाह दी गई है। हादसों से बचने के लिए वाहन चालकों को गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है। यातायात प्रभारी अनिल चिन्दा के अनुसार वाहनों पर अनिवार्य रूप से आगे और पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगवाएं। वाहन की आगे-पीछे की लाइट, फॉग लाइट और इंडिकेटर का समय-समय पर परीक्षण कराते रहें। कोहरे में चलते समय हेडलाइट को लो-बीम पर रखकर चलें। कोहरे में वाहनों के इंडिकेटर जलाकर सफर करें। वाहन को अपनी लेन में ही रखें, ओवरटेक करने से बचें। किसी भी हाल में गलत दिशा से ओवरटेक न करें। शराब या नशीला पदार्थ पीकर वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। वाहन को धीमी गति से चलाएं, तीव्र गति जानलेवा हो सकती है। वाहनों को किसी हालत में सड़क पर पार्क न करें। वाहन चलाते समय सीट-बेल्ट या हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।