बैतूल/भोपाल(सच कहूँ न्यूज)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के मांडवी में एक खुले बोरवेल में मंगलवार शाम को गिरे बच्चें को बचाने के लिए चलाया जा रहे रेस्क्यू अभियान को 62 घंटे से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी तक बच्चे को बाहर नही निकाला जा सका है। पुलिस कंट्रोल रूम ने बताया कि ग्राम मांडवी में किसान सुनील साहू का पुत्र तन्मय (आठ) मंगलवार शाम को खेलते वक्त करीब गहरे खुले बोरवेल में गिर गया। युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाकर जेसीबी एवं पोकलेन मशीन से बोरवेल के समांतर करीब 45 फीट तक खुदाई कार्य पूरा हो गया। इसके बाद अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे से सुरंग बनाने का काम शुरू हो गया है। बोरवेल में फंसे तन्मय तक पहुंचने के लिए करीब आठ फीट तक सुरंग बनाई जा रही है। करीब तीन फीट तक सुरंग की खुदाई हो गई है। खुदाई के दौरान कड़े पत्थर और चट्टान आने के साथ ही पानी जमा होने से रेस्क्यू अभियान में बार-बार रुकावट आ रही है। कलेक्टर अमरबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद भी मौके पर मौजूद रहकर रेस्क्यू अभियान में लगे एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ की टीम को मार्गदर्शन दे रही है। फिलहाल अंदर से तन्मय की ओर से कोई रिस्पांस नही मिलने से सभी की चिंता बढ़ गई है। तन्मय की कुशलता को लेकर गांव में लगातार पूजा-पाठ का दौर जारी है। वहीं डेरा श्रद्धालु भी पूज्य गुरु जी से अरदास कर रहे हैं कि जल्द सुरक्षित बाहर निकले।
अगर यह कोई नेता का बच्चा होता, तो इतना टाइम नहीं लगता: मां
तन्मय की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मां ज्योति साहू ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बच्चे को बचाने में इतना टाइम लगा रहा है। इतना टाइम लगता है क्या? ऊपर से देखने भी नहीं दिया जा रहा कि क्या हो रहा है। मां का कहना है कि फिल्मों में जल्दी बचाव कार्य हो जाता है, लेकिन असल जिंदगी में नहीं। 3 दिन हो गए हैं और वह अपने बच्चे को सलामत देखना चाहती हैं। नाराज मां ने कहा कि अगर यह कोई नेता का बच्चा होता, तो इतना टाइम नहीं लगता।
बोरवेल में गिरे बच्चे के बचाव कार्य की निगरानी कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बोरवेल में गिरे आठ साल के बच्चे तन्मय के बचाव कार्यों की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं निगरानी रख रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों सहित स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। राहत दल बच्चे को सुरक्षित बचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुबह तक लगभग 30 से 35 फिट तक खुदाई हुई है। राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण का दस्ता भी वहां मौजूद है। पूरी रात मौके पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे। बैतूल जिले के आठनेर विकासखंड के तहत आने वाले मांडवी गांव में बोरवेल में कल शाम आठ साल का बच्चा तन्मय गिर गया था। उसे बचाने के लिए प्रयास युद्धस्तर पर जारी हैं।
अपडेट:-
- बैतूल जिले में मौके पर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस और पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद भी पहुंच गए हैं।
- युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य रात्रि दस बजे बाद भी जारी था।
- बोरवेल में कैमरा डालकर बालक पर नजर रखी जा रही है। साथ ही आॅक्सीजन सप्लाई जारी है।
- बोरवेल के समानांतर 2 पोकलेन और एक जेसीबी मशीन की सहायता से बालक को सुरक्षित निकालने के लिऐ सुरंग बनाई जा रही है।
- बताया गया है कि बोरवेल की गहरायी काफी अधिक है और बालक 30 से 40 फीट की गहरायी में फसा हुआ है।
- फिलहाल सबके प्रयास बालक को सुरक्षित निकालने के लिए जारी हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीण और अन्य लोग बच्चे की सलामती के लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं।
डेरा श्रद्धालुओं ने मासूम के लिए पूज्य गुरु जी से की अरदास
जैसे ही मासूम के बोरवेल में गिरने का समाचार मिला, डेरा सच्चा सौदा के करोड़ों अनुयायियों ने दुआ के लिए अपने हाथ उठा लिए। डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई मासूम बच्चे की सलामती के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से दुआ प्रार्थना कर रहे हैं जिससे बच्चा सुरक्षित बाहर निकल सके।
न्यूजीलैंड की संगत बच्चे की सलामती के लिए पूज्य गुरु जी से अरदास करती हुई।
बच्चे की सलामती के लिए पूज्य गुरु जी से अरदास करते हुए डेरा श्रद्धालु
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।