धरौदी, इस्माइलपुर, दबलेन गाँवो की 600 एकड़ जमीन में नही होती कोई भी फसल
- किसानों की मांग ड्रेन का निर्माण करवाया जाए
धमतान साहिब(सच कहूँ/ कुलदीप नैन)। पिछले चार वर्षों से गंदे नाले के पानी की वजह से मुख्यत गाँव धरौदी, इस्माइलपुर, दबलेन गाँवो की 600 एकड़ जमीन खराब हो रही है। किसानों का कहना है हालात बद से बद्दतर हो चुके है। जितना बीज बिजाई करने के लिए डालते है उतना भी खेतो से वापिस नही मिलता। बिजाई के कारण ऊपर खर्चा अलग से होता है।हार मानकर इस बार किसानों ने बिजाई भी नहीं की है। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से भी ग्रामीण इस समस्या को लेकर मिल भी चुके है, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ
किसान रामनिवास, महावीर, जिले सिंह, धर्मबीर, राजबीर, सुनील का कहना है कि वह चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर वह छोटे लेवल से लेकर बड़े लेवल तक के अधिकारी, विधायक से मिल चुके है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि खेतों में पानी का मुख्य कारण नाले से जाने वाला पानी है। बारिश होने पर यह समस्या बढ़ जाती है। फसल बीमा करवाते है लेकिन सर्वे बहुत देर से होता है। किसानो से रोष प्रकट करते हुए कहा कि सरकार का उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं है। हम खेतों से मोटर लगा कर जितना पानी बाहर निकालते हैं, कुछ दिनों बाद फिर उतना ही पानी हो जाता है। बरसात के मौसम में यहां का नजारा किसी बहुत बड़े समुन्द्र की तरह लगता है जिसका कोई किनारा नही होता।
करवाया जाए ड्रेन का निर्माण – किसान
इन सभी गाँवो के किसानों की प्रशासन से मांग है कि यहां पर ड्रेन का निर्माण करवाया जाए ताकि उसमे पानी निकाल कर इस समस्या से छुटकारा मिल सके। इसके अलावा ड्रेन का निर्माण होने से एक साथ कई फायदे होंगे। एक तो खेतों में ज्यादा पानी खड़ा होने पर उसको ड्रेन में निकाल सकते हैं, दूसरा जरूरत के समय ड्रेन से फसलों की सिंचाई भी कर सकेंगे।
सरकार को भेजी गई है रिपोर्ट : एसडीएम
एसडीएम अनिल कुमार दून ने बताया कि दबलैन, इस्माइलपुर, नरवाना के करीब 600 एकड़ जमीन की जलभराव के कारण बिजाई नहीं हुई। इन किसानों को मुआवजा देने बारे खराबा रिपोर्ट सरकार को भेजी जा चुकी है। दबलैन, ईस्माइलपुर, धरोदी के खेतों में बरसाती पानी की निकासी के लिए स्थायी व्यवस्था की गई है। इसके लिए 7 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से 12 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन द्वारा सिरसा ब्रांच में निकासी करवाई जाएगी। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार इस का टेंडर हो चुका है और पाइप लाइन बिछाने का कार्य एक सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।