बेंगलुरु (एजेंसी)। भारत के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी और राष्ट्रमंडल खेल 2022 के गोल्ड मेडलिस्ट लक्ष्य सेन के खिलाफ उम्र में धोखाधड़ी करने के लिये एफआईआर दर्ज करवाई गयी है। एम गोवियप्पा नागराज नामक व्यक्ति द्वारा दर्ज की गयी एफआईआर के अनुसार लक्ष्य ने विशिष्ठ आयु-वर्ग की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिये 2010 में दस्तावेजों पर अपनी उम्र कम की थी। इस एफआईआर में लक्ष्य के भाई चिराग सेन, उनके पिता धीरेंद्र सेन, पूर्व कोच विमल कुमार और उनकी माता निर्मला का नाम शामिल है।
इन लोगों पर भारतीय दंड संहिता के तहत धोखाधड़ी (धारा 420), जालसाजी (468), जाली दस्तावेज को वास्तविक (471) के रूप में उपयोग करने और कई व्यक्तियों द्वारा सामान्य इरादे से किये गये कार्यों (34) के आरोप लगाये गये हैं। उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले चिराग और लक्ष्य बेंगलुरु में प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी में कुमार के अधीन प्रशिक्षण लेते हैं, जबकि शिकायतकर्ता नागराज यहां एक अन्य अकादमी चलाता है।
क्या है मामला
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कुमार ने 2010 में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिये लक्ष्य के माता-पिता के साथ सांठगांठ की। यदि लक्ष्य के खिलाफ आरोप साबित हो जाते हैं तो हाल ही में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हुए स्टार शटलर को कई उपलब्धियों से हाथ धोना पड़ेगा। विश्व रैंकिंग में नंबर छह खिलाड़ी लक्ष्य को बुधवार को राष्ट्रपति भवन में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने 2021 में हमवतन किदांबी श्रीकांत से हारने के बाद विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। वह आॅल इंग्लैंड चैंपियनशिप में उपविजेता भी रहे और इस साल की शुरूआत में भारत की ऐतिहासिक थॉमस कप जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई।
शिकायत के मुताबिक लक्ष्य की उम्र 24 साल है, जबकि भारतीय बैडमिंटन संघ में दर्ज जन्मतिथि (16 अगस्त, 2001) के अनुसार वह 21 के हैं। दूसरी ओर, उनके बड़े भाई चिराग को कथित तौर पर 26 वर्ष का बताया गया है, जब??कि उनकी बीएआई आईडी उन्हें 24 (22 जुलाई, 1998) वर्ष का बताती है। शिकायत के अनुसार, लक्ष्य ने आयु वर्ग के कई टूनार्मेंट में भाग लेकर कई बच्चों को गुणवत्तापूर्ण बैडमिंटन सुविधाओं और प्रायोजन से वंचित कर दिया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उनके परिवार और कोच ने इस क्षेत्र में आने वाले कई प्रतिभाशाली शटलरों को बिगाड़ दिया और पांचों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।