गुजरानी गांव निवासी डॉ विक्रम 20 हजार रुपए लेते काबू
- आरोपी कई लोगों को आरटीआई लगाकर डरा धमका कर ऐंठता था रुपए
- इस बार अपने ही गांव के डिपो होल्डर गुलशन की लगाई थी आरटीआई
- आरटीआई उठाने के नाम पर आरोपी विक्रम ने गुलशन से मांंगे थे 50 हजार रुपए
- सीएम फ्लाईंग ने आरोपी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 20 हजार रुपए लेते दबोचा
भिवानी (इन्द्रवेश)। भिवानी में सीएम फ्लाइंग एक बार फिर एक्शन मोड में दिखी है। सीएम फ्लाइंग ने इस बार एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो आरटीआई के नाम पर लोगों को डरा धमका कर ठग रहा था। सीएम फ्लाइंग ने आरोपी को 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि भिवानी जिला के गुजरानी गांव निवासी डिपो होल्डर गुलशन ने सीएम फ्लाइंग को शिकायत दी थी कि उसी के गांव का डॉ विक्रम उन्हें आरटीआई के नाम पर डरा धमका कर मोटा पैसा ऐंठना चाहता है। इस पर सीएम फ्लाइंग ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में टीम गठित कर आरोपी को रोहतक गेट स्थित पैट्रोल पंप पर शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।
गांव गुजरानी निवासी शिकायतकर्ता डिपो होल्डर गुलशन ने बताया कि उसी के गांव का डॉ विक्रम आरटीआई लगाकर बताता है कि उनके राशन कार्ड में खामी मिली है। उसने कहा कि 50 हजार रुपए दे दो तो वो आरटीआई उठा लेगा। इसकी शिकायत गुलशन ने सीएम फ्लाइंग को दी और आरोपी को 20 हजार रुपए देकर गिरफ्तार करवाया है। गुलशन का आरोप है कि आरोपी डॉ. विक्रम से पूरा गांव परेशान है। वो हर रोज किसी ना किसी की आरटीआई लगाकर या कोई नोटिस भिजवा कर ठगता रहता है।
वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार रोहित कौशिक ने बताया कि सीएम फ्लाइंग को मिली ब्लैकमेलिंग की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए उन्होंने विक्रम को 20 हजार रुपये लेते काबू किया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।