नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली एम्स सर्वर की घटना को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। डीसीपी प्रशांत प्रिय गौतम ने बताया कि सर्वर की फॉरेसिंग इमेज शुक्रवार को ली गई है। टीम जांच कर रही है। सर्वर हैक होने के समय की स्थिति का पता लगाया जा रहा है। माना जा रहा है कि इसके पीछे चीन की साजिश हो सकती है। रिपोर्ट आने के बाद ही हैकिंग के सोर्स का पर्दाफाश होगा। गौरतलब है कि दिल्ली एम्स के अलग-अलग कुछ सर्वर हैक किए गए थे, जिनमें से कुछ को रिकवर कर लिया गया है।
चीन का हो सकता है हाथ
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस हैकिंग के पीछे चीन में बैठे हैकर्स का हाथ होने के संकेत मिले है। फिलहाल फॉरेंसिक इमेज से ही इस बात का खुलासाहोगा। फिलहाल पुलिस इन सभी दृष्टिकोण से जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि 23 नवंबर की सुबह 7 बजे दिल्ली एम्स का सर्वर डाउन हुआ था और 24 घंटे के बाद भी सर्वर ठीक नहीं हो पाने के बाद एम्स के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस को इस मामले की जानकारी दी थी। एम्स की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी और जांच में जुटी हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।