बहन Honeypreet इन्सां ने राष्ट्रीय प्रदूषण कंट्रोल दिवस पर लोगों को दी यह सलाह

Honeypreet

चंडीगढ़ (एम के शायना)। वर्ष 1984 में भोपाल गैस ट्रेजेडी में अनेकों लोगों की मृत्यु हुई थी। इस त्रासदी (Honeypreet news) को याद करते हुए और प्रदूषण की रोकथाम पर जोर देने के लिए हर साल 2 दिसंबर के दिन राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। इस दिन के महत्व की बात करें तो जहरीली हवा से और लोगों को जानना गंवानी न पड़े इस चलते यह दिन वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जागरूकता फैलाने की तरह एक कदम है। इस दिन पर बहन हनीप्रीत इन्सां ने ट्वीट करते हुए लोगों को नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे पर पृथ्वी को स्वच्छ और साफ रखने का आह्वान करते हुए लिखा है, इस #NationalPollutionControlDay, आइए टिकाऊ विकल्पों को चुनकर धरती माता को सुनिश्चित करें और बचाएं। पेड़ लगाओ, अपने आस-पास को साफ रखो और हमारी पृथ्वी को पहले से कहीं अधिक स्वस्थ बनाने के लिए प्लास्टिक का उपयोग बंद करो। पृथ्वी से पॉल्यूशन कम करना हम सबका कर्तव्य है। यहां ऐसे कुछ तरीके बताए जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने स्तर पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने की कोशिश कर सकते हैं।

 साइकल चलाना

वाहनों से निकलने वाला धुआं वायु प्रदूषण की बड़ी वजह है। कोशिश करें कि आप साइकिल का ज्यादा इस्तेमाल करें। अगर बच्चे स्कूल साइकिल चलाकर जा सकते हैं तो आप कार लेकर ना जाएं।

बिजली खपत कम करना  | Honeypreet news 

बिजली जिन इंधनों से निकल कर आती है वह वायु प्रदूषण में पूरा योगदान देते हैं। जब बिजली की जरूरत ना हो तो उसका इस्तेमाल ना करें‌ लाइट पंखे एसी कूलर जरुरत पड़ने पर ही चलाएं।

पौधे लगाना | Honeypreet news 

आप अपने घर आंगन में पौधे लगा सकते हैं इससे ना सिर्फ आप जहरीली हवा से बचेंगे बलकि वातावरण को शुद्ध रखने में भी अपना योगदान दे सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।