30 परिवारोंं को राशन व 1 गर्भवती महिला को दिया पौष्टिक आहार
सच कहूँ/जसवंत सिंह लाली
महल कलां (बरनाला)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत लगातार मानवता भलाई के 147 कार्य कर रही है। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक के गाँव बाहमणियां में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित की गई। इस दौरान साध-संगत ने मानवता भलाई के कार्यों की कड़ी के तहत 30 जरूरतमंद परिवारों को राशन और एक गर्भवती महिला को पौष्टिक आहार दिया। इस संबंधी जानकारी देते ब्लॉक भंगीदास हजूरा सिंह इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हर माह ब्लॉक के विभिन्न गाँवों में नामचर्चा आयोजित कर जहां डेरा सच्चा सौदा के सन्देश को घर-घर पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं समाज में सुधार लाने के लिए भी विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गाँव बाहमणियां में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा कर गुरुयश गाया गया और उपस्थितजनों को पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं और मानवता भलाई के कार्यों प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान ही न्यूजीलैंड की साध-संगत के सहयोग से विभिन्न गाँवों से पहुंचे 30 जरूरतमंदों को राशन और तंदुरुस्त समाज के निर्माण के उद्देश्य से एक गर्भवती महिला को पौष्टिक आहार दिया गया। इस मौके हरजीत कौर इन्सां सरपंच, दलजीत सिंह इन्सां, गुरमुख सिंह इन्सां, नाथ सिंह इन्सां, जलौर सिंह इन्सां, इकवाल इन्सां, मेजर सिंह इन्सां, सिकन्दर सिंह इन्सां, लक्ष्मण सिंह इन्सां, मनप्रीत कौर इन्सां के अलावा साध-संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।