रोहतक (नवीन मलिक)। अपराध जांच शाखा की टीम ने लूट व डकैती की वारदातों में शामिल रहे आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने हाल ही में बजरंग भवन रेलवे फाटक के पास एक पुलिस अधिकारी से भी हथियारो के बल पर गाड़ी लूटने का प्रयास किया था, लेकिन आरोपी सफल नहीं हो पाए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्तौल व पांच जिंदा रौंद बरामद किए है। पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि कुछ युवक वारदात को अंजाम देने की फिराक में खडेÞ थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और धेराबंदी कर युवकों को काबू किया। युवकों की पहचान जोगेन्द्र उर्फ जोगा निवासी मकडौली हाल सुखपुरा चौक के नजदीक पावर हाउस चौक, हर्ष निवासी फतेहपुरी कालोनी व नरेश निवासी कटवार रोड नजदीक कुम्हार धर्मशाला हिसार के रुप मे हुई।
यह भी पढ़ें:– हरियाणा ने अपनी नई हरियाणा आत्मनिर्भर टैक्सटाइल नीति 2022-25 को दी मंजूरी
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियो ने चाकू दिखाकर हिसार बाईपास रोड पर एक युवक से 40 हजार रुपये लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अतिरिक्त आरोपियो ने डयूटी से अपने घर जा रहे हरियाणा पुलिस मे तैनात उप.नि. कुलदीप के साथ बजरंग भवन फाटक के पास लूट करने की कोशिश भी की थी, लेकिन आरोपी सफल नहीं हो पाए थे। वहीं पुलिस ने गिरोह में शामिल संदीप उर्फ संडी निवासी चिन्योट कालोनी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।