अम्बाला(सच कहूँ न्यूज)। रेलवे स्टेशन अंबाला छावनी की आरपीएफ पोस्ट के बाहर गोरखपुर से शादी कर पहुंचे परिवार के बीच खूनी संघर्ष हो गया। जीजा ने शादी में हुई बहस के बाद अंबाला स्टेशन पर उतरे साले दूल्हे सहित परिवार पर हथौड़ों, डंडों और तेजधार हथियार से हमला करवा दिया। जीजा के बुलाए बदमाशों ने जमकर मारपीट की। आरपीएफ मुलाजिमों ने तुरंत बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया। कुछ बदमाशों को आरपीएफ ने पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी है। मारपीट में दूल्हे का सिर फट गया और मामा की छाती पर तेजधार हथियार से हमला भी हुआ।
यह भी पढ़ें:– एड्स पीड़ित मामलों में 70 फीसदी नशे के आदी
हमले में करीब चार लोग घायल हो गए और उन्हें छावनी के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। मौके पर जीआरपी और पड़ाव थाना पुलिस में पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी। बता दें कि 27 नवंबर को चंडीगढ़ से बरात गोरखपुर गई थी। वीरवार को जब परिवार दुल्हन लेकर अंबाला छावनी स्टेशन पर उतरा तो मारपीट हो गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।