सराहनीय। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरुजी ने शुरू की ‘डेप्थ मुहिम’
धमतान साहिब। (सच कहूँ/कुलदीप नैन) डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का हर पल, हर सेकिंड, हर कर्म सिर्फ और सिर्फ मानवता व इंसानियत को समर्पित होता है। पूज्य गुरुजी ने 40 दिन बरनावा आश्रम में रहकर आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से अनेक सत्संग किए। इस दौरान पूज्य गुरुजी ने 143वें कार्य के रुप में ‘डेप्थ मुहिम’ की भी शुरुआत की। डेप्थ का सरल शब्दों में अर्थ है समाज से नशे रुपी दैत्य को बाहर निकालना। पूज्य गुरु जी ने कहा कि नशा पूरे देश की समस्या है।
यह भी पढ़ें:– दीये जलाने से भागा घर का क्लेश
जिससे पूरा देश बर्बाद हो रहा है। अगर पूरा समाज मिलकर चलेगा तो जल्द ही समाज से इस गंदगी को खत्म किया जा सकता है। इसलिए सभी नशे रुपी दानव को भगाने का संकल्प लें। पूज्य गुरुजी की इस मुहिम का समाज के लोगों ने खुले दिल से स्वागत किया और अपने विचार भी इस प्रकार रखे :
पूज्य गुरु जी ने समाज से नशा खत्म करने का जो बीड़ा उठा रखा है वो अति सराहनीय कार्य है। आज की युवा पीढ़ी नशे में लिप्त होकर नशे की दलदल में फंसती जा रही है। अगर समय रहते इस पर काबू नहीं पाया गया तो युवा पीढ़ी खत्म हो जाएगी। पूज्य गुरुजी ही है जो समाज से नशे रुपी दैत्य को भगा सकते है।
जिंदल, धमतान साहिब।
पूज्य गुरुजी द्वारा चलाई गई ‘डेप्थ मुहिम‘ की मैं बहुत प्रशंसा करती हूं। जब सभी लोग मिलकर प्रयास करेंगे तभी समाज से नशा खत्म किया जा सकता है। पूज्य गुरुजी हमें समय समय पर नशे व अन्य बुराईयों से बचाने के लिए जागरुक करते रहते है। सामाजिक बुराईया व नशे छुड़ाकर रामनाम से जोड़ने के लिए मैं पूज्य गुरुजी का तहदिल से आभार व्यक्त करती हूं। गांव से नशा खत्म करने के लिए हम हर सँभव प्रयास करेंगे। सुनीता, पंच खरड़वाल।
वाकई आज नशा हर घर हर समाज के लिए बहुत बड़ी समस्या बन गया है। इसे रोकना एक चुनोती हो गया है। अपने आस पास देखने में आता है कि छोटे छोटे बच्चे भी नशों में लिप्त मिलते है। पूज्य गुरुजी ने जो नशा रोकने के लिए डेप्थ मुहिम चलाई है वो वाकई काबिले तारीफ है। जैसे कि पूज्य गुरुजी ने भी आह्वान किया है और मैं भी कहना चाहता हूं कि हर वर्ग हर समाज हर बिरादरी को इसमें सहयोग देना चाहिए।
ईश्वर एलआईसी एजेंट, जुलहेड़ा।
आज के समय में नशा समाज को घुन्न की तरह अंदर ही अंदर खोखला करता जा रहा है। आज का युवा पथभर्मित होकर नशे की तरफ अग्रसर है, उसे सिर्फ जागरुकता के द्वारा ही वापिस लाया जा सकता है। पूज्य गुरुजी ने नशे के खिलाफ जो जागरुकता अभियान चलाया है, आने वाले समय मे इसके बहुत ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
परवेश इन्सां, फुलिया।
पूज्य गुरुजी समाज से नशा खत्म करने के लिए जो कर रहे है उसकी कोई मिसाल नही हैं। पिछले 40 दिनों में अपने आराम की परवाह किए बगैर लाखों लोगों का नशा छुड़वाकर राम नाम से जोड़ना अपने आप में बेमिसाल है। डेप्थ मुहिम चलाकर पूज्य गुरुजी ने समाज से नशे को खत्म करने का जो संकल्प लिया है, हम सबको उसमें योगदान करना चाहिए।
राजा इन्सां, खरड़वाल।
मैं खुद पहले कई तरह का नशा करता था। मेरे घर की हालत भी बहुत बुरी थी। हर समय घर में लड़ाई झगड़ा और नशे की बदबू फैली रहती थी। जब पूज्य गुरुजी का सत्संग सुना तो मेरी जिंदगी बदल गई। आज मैं नशे की तरफ देखना भी पसंद नहीं करता। घर में हर समय खुशियां छाई रहती है। हर किसी को पूज्य गुरुजी से जुड़ना चाहिए ताकि घर परिवार में शांति व खुशियां बनी रहे।
सत्यवान इन्सां, धरौदी
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।