एड्स दिवस पर बहन हनीप्रीत इन्सां ने किया ट्वीट
चंडीगढ़ (एमके शायना)। आज दुनिया भर में ‘वर्ल्ड एड्स डे’ (World AIDS Day) मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य एड्स को लेकर हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है। यह दिन सबसे पहले वैश्विक स्तर पर बनाने की शुरुआत WHO ने अगस्त 1987 में की थी। वर्ल्ड एड्स डे 2022 की थीम – इस साल World AIDS Day 2022 की थीम समानता रखी गई है। यह थीम उन चुनौतियों की सूची में शामिल हो गई है जिनके प्रति वर्ल्ड एड्स डे ने विश्व स्तर पर लोगों को अलर्ट किया है।
क्या है एड्स
HIV(Human immunodeficiency virus infection and acquired immune deficiency syndrome) के संक्रमण की वजह से होने वाला संक्रामक यौन रोग है। जो वाइट ब्लड सेल्स को क्रियाहीन करने के बाद व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक शक्ति को कम कर के रोगी के शरीर में वायरस से लड़ने की शक्ति भी खत्म कर देता है।
वर्ल्ड एड्स डे का इतिहास
वर्ल्ड एड्स डे को मनाने की शुरुआत सबसे पहले साल 1988 में हुई थी। खास बात यह है कि World AIDS Day ग्लोबल हेल्थ के लिए पहला इंटरनेशनल डे था जिसमें हर साल यूनाइटेड नेशंस की एजेंसियां सरकारें और लोग एचआईवी से जुड़ी खास थीम पर अभियान चलाने के लिए एक साथ जुड़ते हैं।
वर्ल्ड एड्स डे का महत्व | World AIDS Day
इस दिन का महत्व लोगों और सरकार को इस बात का एहसास करवाना है कि देश में एड्स रोगी अभी भी मौजूद हैं और इसके लिए लोगों को जागरूक करना और इस बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए धन जुटाने की अभी भी आवश्यकता है।
इस खास दिन पर ‘रूह दी’ (बहन हनीप्रीत इन्सां) ने ट्वीट कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने और ऐसे रोगियों को समान सेवाएं प्रदान करने का आह्वान करते हुए लिखा है, आइए हम सभी #एड्स से बचे लोगों को समान सेवाएं प्रदान करके अंतर को खत्म करें। हम साथ मिलकर सभी मुद्दों को संबोधित करके और ऐसे लोगों का समर्थन करके असमानताओं को समाप्त कर सकते हैं, चाहे जो भी हो।
बराबरी करने के लिए एकजुट हों!
#WorldAIDSDay
Let us bridge the gap by availing equal services to all #AIDS survivors. Together we can end inequalities by addressing all issues and supporting the survivors, come what may.
Unite to equalize!#WorldAIDSDay— Honeypreet Insan (@insan_honey) December 1, 2022
पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां हमेशा से फरमाते हैं कि राम नाम एक अचूक दवाई है जो सब रोगों को खत्म करने की क्षमता रखता है। भगवान का नाम लेने से आपका आत्मबल बढ़ता है और आत्मबल बढ़ने से आप बड़ी से बड़ी बीमारी को हरा सकते हैं इसलिए हर इंसान को भगवान का नाम जरूर लेना चाहिए। भगवान के नाम, भक्ति इबादत में इतनी शक्ति है कि वह एड्स को भी खत्म कर सकता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।