बढ़ते विवाद को देखते हुए मंत्री ने मांगी माफी
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर को पंजाबियों को बेवकूफ कहना बड़ा महंगा पड़ गया। खुद को फंसता देख कैबिनेट मंत्री को माफी मांगनी पड़ी। लेकिन सोशल में उनका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस शब्द पर पंजाबियों में काफी रोष देखने को मिल रहा है।
क्या है माजरा
आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री किसी कार्यक्रम में कए थे जहां पर उनसे किसानों के चल रहे प्रदर्शन पर सवाल किया जिसे पर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि किसानों को मिल रही है मुफ्त बिजली पानी, पंजाब का किसान शुरू से ही गेहूं व चावल की खेती के बीच में फंसा हुआ है, जिससे पानी का काफी नुक्सान होता है, उन्होने कहा कि पंजाबियों की तरफ बेवकूफ कौम कोई नहीं है, जमीदार आलसी हो चुके है। बस ये ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया जिससे मंत्री को माफी मांगनी पड़ी।
किसान ने किया विरोध
गौरतलब हैं कि इस बयान से किसानों में काफी रोष है। किसानों ने उनका विरोध किया है। किसानों ने डीसी आॅफिस में के उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।