सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व आदरणीय ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां गत 25 नवंबर को शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा (उत्तर प्रदेश) से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से आॅनलाइन रूबरू हुए। इस दौरान पूज्य गुरु जी ने आमजन द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।
सवाल: गुरु जी हम दीया जलाते हैं और घर से क्लेश भाग गया।
पूज्य गुरु जी का जवाब: आप दीया जलाते हैं और रोशनी ने आपके घर में जो अंधकार था, लड़ाई झगड़े का उसको दूर कर दिया। ये बहुत ही खुशी का बात है। इसी लिए तो पुराने समय में कहा जाता था कि आप हवन करें या यज्ञ करें उसका मतलब ही ये ही था।
सवाल: गुरु जी आजकल आॅनलाइन धोखाधड़ी बहुत बढ़ गई है। कुछ लोग पर्सनल अकांउट हैक कर लेते हैं और काफी बड़ी राशि चोरी कर लेते हैं। इससे कैसे बचा जाए?
पूज्य गुरु जी का जवाब: सावधानी ही इसका हल है। और कोई तरीका तो हो नहीं सकता। बाकी आप किसी एक्सपर्ट से पूछें कि आप कैसे इस चीज को रोक सकते हैं। तो ये इसके स्पेशलिस्ट ही आपको बता सकते हैं। पर हमारे ख्याल से सावधान रहना चाहिए। पहले चोरियां रात को आकर लोग करते थे, अब फोन में जाकर लोग कर रहे हैं। चोरी का भी स्टाइल बदल गया है। हाईटेक हो गया है। तो उससे बचने के लिए आप को भी हाईटेक होना पड़ेगा। सावधान होना जरूरी है।
सवाल: गुरु जी, ग्राउंड वाटर पीने योग्य नहीं है, बहुत शोरा भी है नहर का पानी हर जगह नहीं है क्या करें?
पूज्य गुरु जी का जवाब: आप चैक करें, सार्इंटिस्टों ने इसके लिए काफी चीजें तैयार कर रखी हैं। कुछ न कुछ फिल्टर होंगे, आप सर्च करेंगे तो आपको मिल जाएंगे।
सवाल: गुरु जी, मेरी अभी शादी हुई है, सास-बहूं का झगड़ा रहता है, इससे बचने के लिए कुछ सुझाव दें?
पूज्य गुरु जी का जवाब: बेटा! ज्यादा लड़ाई होती हो सुमिरन करें, नहीं मानते तो आप कोई भी इलायची लेकर उसका एक दाना जाड़ (दाड़) के नीचे दबाकर रखें जब तक लड़ाई हो रही है। दोनों में से कोई एक, तो जरूर लड़ाई खत्म हो जाएगी।
सवाल: गुरु जी, मुझे खाना भी न छोड़ना पडेÞ, चॉकलेट भी न छोड़नी पड़े और एक्सरसाईज भी न करनी पड़े तो कोई ऐसा ट्रिक बताएं कि वेट कम हो जाए?
पूज्य गुरु जी का जवाब: सपना लिया करो, बेटा! क्योंकि सपने में ही ये चीजें हो सकती हैं, वरना खाने पीने में कंट्रोल करना पड़ेगा, एक्सरसाइज करनी पड़ेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।