चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर आज होने वाली कैबिनेट बैठक में फैसला लिया जाएगा। संभावना यह जताई जा रही है कि इस बार का सत्र 14 दिसंबर के बाद होने की संभावना है। इसके अलावा हरियाणा के नए विधानसभा भवन के लिए बजट एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। संभावना यह जताई जा रही है कि 14 दिसंबर के बाद सत्र बुलाए जाने के आसार हैं। हरियाणा में वीरवार को होने जा रही कैबिनेट मीटिंग में स्क्रैप पॉलिसी को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। पॉलिसी के तहत 15 से 20 साल पुराने वाहनों को स्क्रैप कर दिया जाएगा। कॉमर्शियल वाहनों के लिए पॉलिसी में 15 साल और निजी वाहनों के स्क्रैप करने के लिए 20 साल का प्रावधान किया गया है। इससे पहले हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग अक्तू बर में हुई थी। इस मीटिंग में प्रदेश में गुरुद्वारों के प्रबंधन के लिए 41 सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।