हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ मे पाया द्वितीय स्थान
उकलाना। सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र) नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित चेस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए करनाल पहुंचे। यह चेस चैंपियनशिप करनाल के एक निजी स्कूलों में तीन दिवस के लिए आयोजित की गई, जिसके अंदर सीबीएसई के नॉर्थ जोन 2 में आने वाले पंचकूला और चंडीगढ़ रीजन के पांचो राज्य हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। लोटस स्कूल की प्रिंसिपल आरती कुनर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतिस्पर्धा में अंडर-14 गर्ल्स की टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को अपना दमखम दिखाते हुए पूरे नॉर्थ जोन 2 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें:– पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो पाकिस्तानी ड्रोन ढेर, 9 किलोग्राम हेरोइन बरामद
वही टीम कैप्टन अवलीन कुनर ने अपने सभी मैच जीतते हुए बेस्ट प्लेयर का खिताब भी अपने नाम किया। टीम सदस्यों में कैप्टन अवलीन के साथ तन्वी, जसनूर और सिया ने भी उम्दा खेल खेलकर अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की और राष्ट्रीय खेलों में जगह बनाई। उन्होंने बताया कि सीबीएसई ने पूरे देश को 8 जोन में बांट रखा है, जिसके अंदर जिला हिसार सीबीएसई के क्लस्टर 15 के पंचकूला रीजन के नॉर्थ जोन 2 में आता है और प्राप्त जानकारी अनुसार आज तक अंडर-14 गर्ल्स कैटेगरी में अपने क्षेत्र से कोई भी खिलाड़ी और विद्यालय चेस चैंपियनशिप के इस स्तर तक नहीं पहुंच पाया है।
विद्यालय पहुंचने पर स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर और प्रिंसिपल आरती कुनर ने विजेता प्रतिभागियों और कोच तरसेम का फूल मालाओं से स्वागत किया और साथ ही में विद्यालय की तरफ से मोमेंटो भी भेंट किया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे और सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशियां सांझी की। स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर ने सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के साथ-साथ अभिभावक और समस्त क्षेत्रवासियों का नाम रोशन करने पर उनकी हौसला अफजाई की और राष्ट्रीय खेलों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देने के लिए प्रेरित किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।