10 सेवादारों ने किया रक्तदान
हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। डेरा अनुयायियों का हर दिन मानवता भलाई को समर्पित रहता है। लेकिन इन दिनों डेरा अनुयायी लगातार मानवता भलाई की मशाल और भी जोर-शोर से जलाए हुए हैं, क्योंकि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने जो शिक्षा दी है वह अविस्मरणीय है। इसीलिए डेरा अनुयायी और भी जोर-शोर से मानवता की सेवा कर रहे हैं। इसी कड़ी में हांसी और गढ़ी के सेवादारों ने पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में रक्तदान किया। दोनों ब्लाकों के 9 सेवादारों ने रक्तदान किया।
यह भी पढ़ें:– रक्तदान के लिए ऐसा जज्बा, 18 की होते ही जरूरतमंद को दिया खून
रक्तदान करने वालों में गोल्डी इन्सां, वीरेंद्र इन्सां, सिद्धांत इन्सां, मुकेश इन्सां सैनीपुरा, भवनेश इन्सां, मयंक इन्सां, रघुबीर इन्सां, सतीश इन्सां गढ़ी, रमन इन्सां, पालाराम इन्सां रामपुरा ने रक्तदान किया। रघुबीर इन्सां का कहना था कि वह पचास से भी ज्यादा बार रक्तदान कर चुका है। वहीं वीरेंद्र इन्सां ने बताया कि वह पूज्य पिताजी के पावन वचनों पर चलते हुए हर तीन महीने में रक्तदान करता है। वहीं सिद्धांत इन्सां ने रक्तदान करते हुए कहा कि पूज्य पिताजी से यह अरदास भी करते हैं कि इसी प्रकार उन्हें मानवता भलाई के कार्यों के लिए प्रेरित करते रहें। ब्लॅड बैंक कर्मचारियों ने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए धन्यवाद किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।