मानवता भलाई के कार्यां में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का लिया संकल्प
सादुलपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजगढ तहसील के गाँव बैजुवा में प्रेमी महावीर प्रसाद इन्सां के निवास स्थान पर ब्लॉक राजगढ़ की मासिक नामचर्चा आयोजित हुई। जिसमें बड़ी संख्या में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने शिरकत करते हुुए शाह मस्ताना जी महाराज के इस पवित्र महिने में अधिकाधिक मानवता भलाई के कार्यो में बढ़-चढकर भाग लेने की शपथ ली। वहीं आयोजित अवतार माह की नामचर्चा में डेरा अनुयायियों ने सतगुरू की महिमा का गुणगान किया। इसी दौरान सम्पत इन्सां ने कहा कि मानव शरीर में रहने वाले सूक्ष्म दुश्मन जैसे काम, क्रोध, मन, लोभ आदि से बचकर रहना चाहिए तथा मानव जीवन जीने का असली मकसद भी यहीं होना चाहिए।
साथ ही अपने आसपास के लोगों को राम-नाम से जोड़ने का आह्वान करते हुए के साथ-साथ गुरूमंत्र का नियमित रूप से जाप करने तथा पूज्य गुरूजी द्वारा बताये गये सुझाव अन्तर्गत शाम को 7 से 9 बजे तक मोबाईल से दूर रहकर अपने परिवार को समय देने का आह्वान किया। नामचर्चा में डेरा सच्चा सौदा के राजस्थान प्रान्त के नये चुने गये 45 मेम्बर टीम के सदस्य किरसन इन्सां चेनपुरा छोटा, 25 मेम्बर टीम के बलवीर इन्सां, 15 मेम्बर टीम के राजू इन्सा व पतराम इन्सां सहित सम्पत इन्सां, दीपक भार्गव इन्सां, हरिराम इन्सां, कलवाती इन्सां, रामचन्द्र इन्सां, हरिसिंह इन्सां, धर्मपाल इन्सां, धनसिंह इन्सां जिम्मेवार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग सेवादार, साध-संगत मौजूद थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।