मांगों पर सहमति बाद प्रशासन व सरकार ने ली राहत की सांस
भिवानी। (सच कहूँ/इन्द्रवेश) पिछले 5 दिनों के लंबें संघर्ष के बाद आखिरकार भिवानी जिला के कस्बा सिवानी में पटाखों में हुए विस्फोट में मारे गए मोहित उर्फ मोनू के परिवार के लोग मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार कर दिया। कई दौर की बातचीत के बाद अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल एक बार फिर से सर्वजन समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदपाल तंवर व सर्व कर्मचारी आयोग के चेयरमैन चंद्रप्रकाश बोस्ती के साथ परिजनों से धरना स्थल पर मिलने पहुंचे तथा परिजनों को उनकी सभी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया, लेकिन इसी बीच प्रशासन द्वारा मुआवजा राशि को लेकर परिजनों का संशय सोमवार भी बरकरार रहा।
यह भी पढ़ें:– ग्राहक सेवा केंद्र घोटाला: ग्राहकों से डेढ़ करोड़ रुपये हड़पे
दोनों पक्षों में हो रही बातचीत के मध्य ही जब सर्वजन समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 32 लाख रुपए का अपने खाते का चेक परिजनों उपस्थित अधिकारियों की मौजूदगी में दिया तो वे मान गए और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतक मोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवानी सामान्य अस्पताल भिजवाया। रविवार देर सायं हुई इस कार्रवाई के बाद आखिरकार पिछले 5 दिनों से फूली प्रशासन की सांसे भी सामान्य हुई और अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
ये है पूरा मामला
बता दें कि बीते बुधवार को कोर्ट के निर्देशों पर एक पटाखा फैक्ट्री में पकड़े गए अवैध पटाखों को नष्ट करने के लिए कार्रवाई की गई थी। इसी दौरान वहां भंयकर विस्फोट हो गया था। इस हादसे में नपा, पुलिस विभाग व तहसीलदार सहित कई अधिकारी कर्मचारी घायल हो गए थे और नपा के सफाई कर्मचारी मोहित उर्फ मोनू की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक मोहित के परिजनों ने शव को रख कर मांगों को मनवाने के लिए धरना दिया था और पोस्टमार्टम नहीं करवाने की बात पर अड़ गए थे। लगातार 5 दिनों तक प्रशासन व परिजनों के बीच मुआवजा राशि को लेकर प्रशासन की अस्मंजस सामने देखने को मिली थी।
‘‘प्रशासन ने मृतकों की सभी मांगों को स्वीकार कर लिया है। मृतक की पत्नी को नौकरी देने की बात हो या फिर मुआवजा राशि की इस मामले में वे हरियाणा सरकार को प्रपोजल भेज रहे हैं। मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया है। वहीं हादसे में घायल लोगों का उपचार भी सरकार अपने खर्च पर करवा जाएगा।
-राहुल नरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त, भिवानी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।