- कपड़ों के तीन मंजिला शोरूम में भीषण लगी आग
- लाखों का हुआ नुकसान, साथ में लगी भाई की दुकान भी जलकर खाक
- दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर पाया काबू
रोहतक। (सच कहूँ/नवीन मलिक) शहर के भिवानी स्टैंड स्थित कपड़ों के शोरूम में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से वहां अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया और शोरूम में काम करने वाले लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। आग ने इतना विकराल रूप धारण किया कि साथ लगते शोरूम को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रूपये का नुकसान बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:– भाजपा-जजपा ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया: सैलजा
बता दें कि सोमवार सुबह करीब दस बजे भिवानी स्टैंड स्थित अटैंची के तीन मंजिला शोरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। शोरूम में धुंआ उठते देख वहां काम करने वाले लोग तुंरत बाहर निकले और इसकी सूचना शोरूम मालिक को दी। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और साथ लगते कपड़े के शोरूम को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया।
भाई की दुकान में भी लगी आग, ऊपर रहता था पूरा परिवार
दुकानदार डीएलएफ कॉलोनी निवासी हिम्मत सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह कारीगरों ने सूचना दी कि दुकान में आग लग गई है। जब वे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि आग लगने के कारण दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका है। उन्होंने बताया कि उसके पड़ोस में उसके भाई गुरदयाल सिंह की शूज की दुकान है। जो आग की भेंट चढ़ गई। वहीं, पड़ोस की कपड़े की दुकान में भी आग लग गई। हिम्मत सिंह ने बताया कि उसके भाई का पूरा परिवार दुकान के ऊपर बने मकान में रहता है। जिसमें गुरदयाल सिंह उसकी पत्नी, बेटा-बहू व पोता-पोती शामिल हैं। सभी आग लगने के दौरान ऊपर ही थे, लेकिन आग ज्यादा फैलती उससे पहले सभी परिवार वालों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।