पूज्य गुरु जी के वचनों को सुनकर भावुक हुई बहन हनीप्रीत इन्सां

msg

सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां (बाप-बेटी की जोड़ी) कार्यक्रम में इंस्टाग्राम पर लाइव आए और साध-संगत को दर्शन दिए। इस दौरान पूज्य गुरु जी बेटी के बारे में वचन फरमाये। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि बेटियां जिस भी घर में है, वो बच्चे जानते हैं, परिवार जानते हैं वहां तहजीब बहुत आ जाती है, बेटियां तहजीब लेके आती है, तमीज सिखाती है और बेटियां लक्ष्मी का रूप होती है हमारे धर्म कहते है तो हम तो ये ही कहना चाहेंगे कि घर-घर में बेटी जरूर हो, बेटा भी हो, बेटा भी कम नहीं होता लेकिन बेटी भी अगर घर में साथ में हो तो पूरे घर में कैसे रहना है, कैसे नहीं क्योंकि हमारे पवित्र वेदों, धर्मों में लिखा है कि बेटी मां का रूप होती है, छोटे से होके अपने मां बाप की मां बन जाती है ऐसे नी खाते, ये नी पहनते, वो नी करते, बड़ी होती है जैसे शादियां हो जाती है तो फिर अपने पति की मां का रोल अदा करती है, ये पहनके जाओ, ये खाया करो, वो खाया करो, बच्चे हो गए उनकी मां तो है ही तो इसलिए धर्मों में बेटियों को माता का रूप भी दिया गया है तो जरूरी है आप बस अमल करें। वहीं इस दौरान रूहानी दीदी के आंखों में आंसू आ गए। आइयें देखते है ये वीडियो….

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।