- पाकिस्तानी रिएक्शन चैनल ने पूज्य गुरु जी द्वारा गाए गए जागो दुनिया दे लोको भजन की खूब की प्रशंसा –
- वास्तव में ही वह संत हैं जिन्होंने इतना अच्छा मैसेज दिया है – पाकिस्तानी रिएक्शन चैनल
- जिनको यह लत लगी है उनको एजुकेट करना होगा – पाकिस्तानी रिएक्शन चैनल
सच कहूँ न्यूज , दीपक त्यागी / कुलदीप स्वतंत्र
रूहानी संत पीर फकीरो को चाहे बुराइयों का नाश करते समय समाज के विरोध का भी (Ram Rahim) सामना करना पड़े लेकिन फिर भी सच्चे रूहानी पीर फकीर संत समाज का भला करना नहीं छोड़ते। इसी उद्देश्य को लेकर संत इस धरा पर समाज से बुराइयों का खात्मा करने व समाज को राह दिखा कर स्वच्छ व स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां हमारे समक्ष हैं जो अपने भजनों के माध्यम से समाज से नशा व अन्य बुराइयों को अपने भजनों के माध्यम से जड़ से खत्म करने का आह्वान कर रहे हैं। पूज्य गुरु जी द्वारा गाए गए भजन सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं। दिन भर दिन इनका क्रेज इतना बढ़ गया है की लोग इन भजनों के दीवाने हो गए हैं। ” जागो दुनिया दे लोको ” को गीत का क्रेज इतना बढ़ गया है कि इस भजन कि पाकिस्तान में भी धूम मच गई है। आपको बता दें कि यह भजन आॅस्टेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड आदि देशों में देखा जा रहा है।
अनेक समाज सुधार कार्य कर पूज्य गुरु जी सुनारिया लौटे
पाकिस्तानी रिएक्शन द्वारा इस भजन की खूब की प्रशंसा
पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल पाकिस्तानी रिएक्शन द्वारा इस भजन की खूब प्रशंसा की गई है । पाकिस्तानी रिएक्शन चैनल द्वारा कहा गया है कि इस सॉन्ग में बहुत ही अच्छा मैसेज दिया गया है। वास्तव में ही वो संत हैं जिन्होंने इतना अच्छा मैसेज दिया है । उन्होंने सॉन्ग की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वाह जबरदस्त ! जबरदस्त। शानदार है। इनका म्यूजिक बहुत ही शानदार है। इन्होंने जो पंजाबी कल्चर दिखाया वह भी काबिले तारीफ है बहुत ही जबरदस्त है । इसमें एक कॉल है । सबका थैंक्स जिन्होंने हमें यह सुझाव किया था डॉक्टर एमएसजी। सॉन्ग में जो मैसेज है बहुत ही पावरफुल है। सॉन्ग मैं जो कलाकारों ने पहना है बहुत ही खूबसूरत है। अपने कल्चर के नजदीक । सॉन्ग में जो पंजाब का कल्चर दिखाया है ऐसे लग रहा है जैसे पंजाब का कल्चर है । पाकिस्तान के पंजाब में भी बिल्कुल ऐसा ही कल्चर है।
पाकिस्तानी लोगों को खूब पसंद आ रहा है यह भजन | Ram Rahim
पाकिस्तान के पंजाब में भी ऐसी ही गलियां है ऐसे ही घर हैं। इसमें जो पॉइंट उठाया है तो ऐसा कि इसके बारे में लोग बात नहीं करते लेकिन इस सॉन्ग में है तो यह चीजें जो एक्सिटस करती हैं। अगर इनको एड्रेस नहीं करेंगे एजुकेट नहीं करेंगे तो किस तरह हम इसको टारगेट कर सकेंगे । अगर इसको रेडिकेट करना है तो इसके रूट को रेडिकेट करना है तो एजुकेट टू अदर पीपल । जब तक हम उनको एजुकेट नहीं करेंगे तो मार पिटाई से यह चीजें ठीक नहीं होंगी । अगर इनको ठीक करना है तो उनको जो लत लगी हुई है उनका एजुकेट करना पड़ेगा तभी यह चीजें ठीक होंगी। एक अच्छा खासा किसान था , उसकी बीवी जी तीन चार बच्चे थे। मैंथॉर्मोफिल कि उसको लत लग गई।
- वास्तव में ही वह संत हैं जिन्होंने इतना अच्छा मैसेज दिया है – पाकिस्तानी रिएक्शन चैनल|
Ram Rahim
अच्छा खाता कमाता भी था दिहाड़ीदार मजदूर था। कोई मजदूर है या किसी की हेलीकॉप्टर की फैक्ट्री है। अगर कोई अपने बीवी बच्चों का पेट पाल रहा है तो ठीक है । लेकिन जब उसको यह बीमारी लगी तब से वह अपने बीवी बच्चों को मारता है , पीटता है। वह बता रही थी जब वह गाली – गलौच करता है तो कानों में से धुआं निकलने लगता है। क्योंकि यह जो मैथामोर्फिल ड्रग्स है यह आपको बहुत अग्रेसिव कर देती है । क्यों वह इतनी मारपीट करता है लेकिन पता चला कि मैथामोर्फिल जो ड्रग्स है यह आपको बहुत अग्रेसिव कर देती है । यह तो एक घर है , कितने ऐसे घर हैं जिनमें ये कहानियां चलती है। मोस्टली इस तरह के जो डीलरस हैं वो यूथ को टारगेट करते हैं। इसके बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए । यह बहुत बड़ी लानत है इस सॉन्ग में। आपने हमें यह सुझाव दिया इसके लिए बहुत थैंक यू। हमें यह सॉन्ग बहुत ही अच्छा लगा । बहुत ही खूबसूरत मैसेज था उन्होंने यह समझाने की कोशिश की है कि इन चीजों से दूर रहें । वास्तव में ही वो संत हैं उन्होंने इतना अच्छा मैसेज जो बताया है कि जागो – जागो दुनिया वालो देखिए वो यूथ को एड्रेस कर रहे हैं । क्योंकि मोस्टली यह लत यूथ को लगी हुई है जो इनके डीलर हैं वह यूथ को टारगेट करते हैं । उन्होंने बहुत ही अच्छा मैसेज दिया है । जबरदस्त ! मैं तो इसको मैसेज ही कहूंगी सॉन्ग तो यह था ही । Ram Rahim
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।