पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। 31वी हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में विजय गाहल्याण ने जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में रजत पदक जीता l यह प्रतियोगिता 26 से 27 नवंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित की गई l विजय ने 40 से 45 आयु वर्ग में सफलता हासिल की l विजय इस प्रतियोगिता में लगातार छह स्वर्ण और एक रजत पदक जीत चुके हैं l इस बार पैर में चोट की वजह से वह स्वर्ण पदक से चूक गए l उनका फरवरी में पंचकूला में होने वाली नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चयन हो गया है।
यह भी पढ़ें:– श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने नवनिर्वाचित सरपंच व पंच से मुलाकात कर दी शुभकामनाएं
एथलेटिक्स मे पहले भी हासिल किया गोल्ड
विजय पहले भी नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक गोल्ड और तीन कांस्य पदक जीत चुके हैं l विजय ने बताया कि उनके दाएं पैर में चोट लगी है l इस वजह से वे 3 महीने से शिवाजी स्टेडियम में अभ्यास नहीं कर पा रहे थे l विजय का कहना है कि उनका अगला लक्ष्य चोट से पार पाकर नेशनल और एशियन चैंपियनशिप में पदक जीतने का है l
पहलवान से बने खिलाड़ी
विजय ने बताया कि वह पहले पहलवान थे l चोट लगने की वजह से उनकी कुश्ती छूट गई थी l इसके बाद उन्होंने जूनियर जेवलिन थ्रो का अभ्यास किया और स्टेट में गोल्ड और नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीताl हाथ में चोट लगने की वजह से यह खेल भी छूट गया था l 7 साल पहले उन्होंने फिर से जैवलिन थ्रो अभ्यास शुरू किया और सफलता हासिल की l
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।