- पुलिस के हत्थे चढ़े तीन युवक
- कोई सबूत नहीं दे पाए पकड़े गए आरोपी
SoniPat, SachKahoon News: पुलिस ने देवीलाल चौक पर नाकाबंदी के दौरान, सेंटरो कार से 8 लाख 13 हजार रुपए की नई करंसी पकड़ी है। जिसमें 4 लाख 66 हजार के 2 हजार के नोट और 3 लाख 45 हजार 800 रुपए 100 रुपए के नोट थे। तीन व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया गया है। देश में नोटबंदी के बाद एक ओर जहां हजार और पांच सौ के पुराने नोट बैंकों में जमा कराए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर 2000 के नए और 100 के पुराने नोट अलग-अलग हिस्सों से बरामद हो रहे हैं। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 8 लाख 13 हजार रुपए की नई करेंसी पकड़ी है जिसमें 4 लाख 66 हजार रुपए नई करेंसी के 2 हजार के नोट थे और 3 लाख 45 हजार 800 रुपए 100 रुपए के नोट थे। थाना सिटी के एसएचओ अजय मलिक का कहना है कि पूछताछ में तीनों लोगों ने बताया कि उनका दिल्ली व सोनीपत में कत्थे का व्यापार है। सूचना आयकर अधिकारियों को दे दी गई है। बरामद करेंसी के साथ पकड़े गए तीनों व्यक्ति पुलिस को कोई सबूत नहीं दे पाए हंै। युवकों की पहचान सुभाष, अरविन्द, नीरज सोनीपत निवासी के रूप में हुई है।