रक्तदान कैंप में 140 यूनिट रक्त एकत्रित
- महेन्द्रा कॉलेज के विद्यार्थियों, एनएसएस, एनसीसी, रेड रिबन क्लब, रेडक्रॉस के वॉलंटियर्स और कॉलेज स्टाफ ने किया रक्तदान
पटियाला(सच कहूँ न्यूज)। सरकारी महेन्द्रा कॉलेज, पटियाला में प्रिंसीपल डॉ. सिमरत कौर के नेतृत्व में श्री गुरू तेग बहादर जी की शहादत को समर्पित एचडीएफसी बैंक के सहयोग से वार्षिक रक्तदान कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में कॉलेज के विद्यार्थियों, एनएसएस, एनसीसी, रेड रिबन क्लब, रेडक्रॉस के वॉलंटियर्स और कॉलेज स्टाफ द्वारा 141 यूनिट रक्तदान किया गया। इस रक्तदान कैंप का उद्घाटन डॉ. परमिन्द्र सिंह, प्रिंसीपल स्टेट कॉलेज, पटियाला द्वारा किया गया और रक्तदानियों को सर्टीफिकेट बांटे गए। डॉ. परमिन्द्र सिंह ने वॉलंटियर्स को संबोधित करते कहा कि रक्तदान मानवता के लिए निष्काम सेवा है। रक्तदान से किसी भी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें:– विरोधस्वरूप चिकित्सकों ने काली पट्टी बांध किया कार्य
रक्तदान महादान है। कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. सिमरत कौर ने मुख्य मेहमान का कॉलेज पहुंचने पर स्वागत किया और कॉलेज में विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए करवाई जाती सह-शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस मौके एसडीएफसी बैंक के सर्कल हैड रोचक शर्मा, सिटी हैड नवनीत गोयल, यूनिट हैड चरनजीत सिंह, सीनियर स्टाफ मैंबर हरिन्द्र सिंह और ते रमनजीत सिंह मौजूद रहे। इस कैंप में कॉलेज के एनएसएस कार्यकम अधिकारी प्रो. जतिन्दर जैन, एनएसएस और रेड रिबन क्लब के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सविन्दर सिंह, प्रो. सुनीता अरोड़ा, प्रो. सुवीर सिंह, प्रो. स्वर्ण कौर, एनसीसी यूनिटों के इंचार्ज प्रो. नवजोत सिंह, प्रो. ऊषा, ,प्रो. संमी, रेड क्रॉस के प्रो. गगनदीप चीमा और प्रो. हरदीप सिंह मौजूद रहे। इस मौके राजिन्द्रा अस्पताल, पटियाला के ब्लड बैंक से डॉ. अग्रिमा कामरा, डॉ. सुखविन्दर सिंह और उनकी पूरी टीम ने रक्त एकत्रित करने के लिए अपनी सेवाएं दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।