- आरोपी को नेपाल बॉर्डर से किया गिरफ्तार
- पुलिस महानिदेशक ने 1 लाख व प्रशंसा पत्र देने की घोषणा
फरीदाबाद। (सच कहूँ/राजेंद्र दहिया) दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है आरोपी मनोज ने महिला के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने उपरान्त हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। खानाबदोश आरोपी फरीदाबाद मे दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। वारदात के बाद आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था। बता दें कि 8 नवम्बर की शाम को करीब 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-7 के पास एक औरत की नाश पड़ी हुई है। इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस आयुक्त विकास अरोडा के आदेश पर डीसीपी क्राईम मुकेश महलो़त्रा के निर्देश पर एसीपी क्राईम सुरेन्द्र श्योराण के मार्ग दर्शन मे क्राईम ब्रांच की टीमों द्वारा आरोपी को काबू कर लिया गया, जिसकी पहचान मनोज निवासी जिला सैमका, नेपाल हाल अपोजिट स्टेडियम सेक्टर-12 फरीदाबाद के रूप में हुई। वहीं पुलिस महानिदेशक हरियाणा पीके अग्रवाल ने क्राईम टीम को एक लाख रुपए और प्रथम श्रेणी का प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है। बता दें कि आरोपी ने नशें की हालत में महिला से अनैतिक कार्य कर पकड़े जाने के डर से महिला की चुन्नी से गला घोंट कर हत्या की थी।
यह भी पढ़ें:– सीएम की गुरुग्राम पत्रकारों को बड़ी सौगात
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।